जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि इस देश के अंदर चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस पार्टी कई बार ईवीएम मशीन पर और निर्वाचन आयोग पर सवाल उठा चुकी है। लेकिन, कांग्रेस ये भूल जाती है कि जब परिणाम उनके अनुकूल आते हैं तो वो कहते हैं कि चुनाव निष्पक्ष हुआ है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चुनाव आयोग द्वारा निष्पक्षता के साथ चुनाव करवाने का काम किया गया है। लेकिन, राजस्थान के अंदर एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह की डोटासरा की उपस्थिति में राजकीय कर्मचारी और रेसापी के प्रदेशाध्यक्ष दयालाल पाटीदार द्वारा यह कहना है कि हम आपकी योजनाओं को घर-घर पहुँचाने का काम करेंगे। यहाँ जितने भी शिक्षक उपस्थित हैं वे सभी शिक्षक रिटर्निंग ऑफ़िसर बनते हैं, इनके पास ईवीएम मशीन रहती है और हम आपको आश्वस्त करते हैं कि आने वाले समय के अंदर हम आपको मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे।
किसी सरकारी कर्मचारी के द्वारा इस प्रकार सार्वजनिक मंच पर दिया गया ऐसा भाषण उनकी सेवा नियमों का भी उल्लंघन है। तत्काल निर्वाचन आयोग को भी ऐसे कर्मचारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करनी चाहिए। जो सार्वजनिक मंचों के ऊपर यह कहे कि हमारे पास ईवीएम मशीन रहती है। हम रिटर्निंग ऑफ़िसर बनते हैं। हम आप को मुख्यमंत्री बनाने के लिए वह आश्वस्त है। मेरे ख़याल से यह अनुशासनहीनता है और निर्वाचन आयोग को आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए।
नांदेड़ अस्पताल में 24 घंटे में 12 शिशुओं समेत 24 की मौत, एमवीए ने की सरकार की आलोचना
भ्रष्टाचार के मामले से ध्यान हटाने और भटकाने के लिए दिल्ली आए हैं टीएमसी नेता : अनुराग ठाकुर
भाजपा राजनीति छोड़ देशव्यापी जातिगत जनगणना कराए : अखिलेश यादव
Daily Horoscope