जयपुर। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के मद्देनजर जयपुर शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से नगर निगम ग्रेटर द्वारा अस्थाई अतिक्रमण हटाने की मुहिम जारी है। आयुक्त रूकमणि रियाड़ के निर्देशानुसार उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में गुरुवार को सतर्कता शाखा की टीम ने मानसरोवर, टोंक रोड, गोपालपुरा पुलिया, गुर्जर की थड़ी, एयरपोर्ट टर्मिनल-1 और सांगानेर से इंडिया गेट तक अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अभियान में टीम ने मौके पर अतिक्रमण करने वालों से 35 हजार रुपये का कैरिंग चार्ज वसूला और 3 केन्टर सामान जब्त कर गोदाम भेजा। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों को मौखिक चेतावनी दी गई है कि भविष्य में यदि यह अवैध अतिक्रमण जारी रहा तो नगर निगम ग्रेटर द्वारा और अधिक सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसमें भारी चालान या अन्य प्रभावी कार्यवाही भी शामिल है।
नगर निगम ग्रेटर का यह अभियान जयपुर को अतिक्रमण मुक्त और आकर्षक बनाने के प्रयासों का हिस्सा है, जिससे समिट के दौरान शहर को एक स्वच्छ और सुंदर रूप में प्रस्तुत किया जा सके।
अजित पवार को बड़ी राहत, आयकर विभाग द्वारा सीज संपत्तियां मुक्त करने का आदेश
किसान आंदोलन में हरियाणा के नहीं, पंजाब के जत्थेदार किसान - कृष्ण बेदी
एनडीए के पक्ष में माहौल बनाना हमारा मकसद, जनता चुनेगी विकास वाली सरकार - उपेंद्र कुशवाहा
Daily Horoscope