• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जयपुर में हिंदू बाइक रैली पर पथराव, 11 युवक हिरासत में

Stones pelted at Hindu bike rally in Jaipur, 11 youths in custody - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजस्थान पुलिस ने रविवार को जयपुर ग्रामीण में निकाली जा रही हिंदू रणभेरी बाइक रैली पर पथराव करने के आरोप में 11 युवकों को हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में हिंदू रणभेरी बाइक रैली पर बदमाशों ने पथराव कर दिया। इससे मौके पर तनाव पैदा हो गया। रैली की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस तत्काल स्थिति को नियंत्रित करने में विफल रही। आनन-फानन में भारी पुलिस बल बुलाकर बदमाशों को खदेड़ा गया। पुलिस ने 11 से ज्यादा युवकों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जमवारामगढ़ के रायसर इलाके के ताला गांव में हिंदू नववर्ष के मौके पर एक रैली के दौरान कुछ उपद्रवियों ने पथराव किया। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

हिंदू रणभेरी बाइक रैली खेल मैदान चंदवाजी से रविवार सुबह करीब 10.15 बजे शुरू हुई और विभिन्न इलाकों से होकर गुजरी। दोपहर करीब तीन बजे रायसर थाना क्षेत्र के ताला जोहरा के पास कुछ अराजक तत्वों ने इस पर पथराव कर दिया। रैली में मौजूद साधुराम जाट की ओर से रायसर थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

उधर, राजस्थान बीजेपी ने इस घटना का विरोध किया है।

जयपुर में हुई साम्प्रदायिक घटनाओं को लेकर भाजपा विधायक व पार्टी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला।

उन्होंने कहा, ''भगवा रैली पर एक समुदाय विशेष के लोगों ने अचानक हमला कर दिया और पथराव किया, इसके बाद पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उन 11 लोगों में से कई ऐसे लोग हैं, जो संदिग्ध हैं और गांव के निवासी नहीं हैं।''यह इंगित करता है कि यह हमला समुदाय विशेष के लोगों द्वारा सुनियोजित तरीके से किया गया है। भारतीय जनता पार्टी कार्रवाई की मांग करती है।

प्रवक्ता ने कहा, इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है और अगर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो इन घटनाओं पर अंकुश लगाना मुश्किल है। इसलिए सरकार को दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करनी चाहिए।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Stones pelted at Hindu bike rally in Jaipur, 11 youths in custody
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, rajasthan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved