• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शराब पीकर वाहन चलाने के विरुद्ध राज्यव्यापी अभियान, 4139 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही , यहां देखें

Statewide campaign against drunken driving, action against 4139 drivers, - Jaipur News in Hindi

जयपुर । प्रदेश के डीजीपी उमेश मिश्रा के निर्देश पर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए राज्यव्यापी अभियान संचालित कर शराब पीकर वाहन चलाने वाले 4 हजार 139 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की। बुधवार को की गई इस कार्यवाही में भीलवाड़ा जिला पुलिस द्वारा सर्वाधिक 300 चालान किए गए।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस यातायात राजस्थान वी के सिंह ने बताया कि बुधवार को शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध संपूर्ण राजस्थान में शाम 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक एक विशेष अभियान चलाया गया। अभियान में थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में दो स्थानों और जिले के ट्रैफिक पुलिस द्वारा तीन स्थानों पर नाकाबंदी की गई।

सिंह ने बताया कि अभियान में 361 बड़े वाहन चालको और 3778 दुपहिया वाहन चालकों समेत कुल 4139 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। इनमें थाना पुलिस द्वारा 285 बड़े वाहन व 3310 दुपहिया वाहन चालकों तथा यातायात पुलिस द्वारा 76 बड़े वाहन 468 दुपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की।
एडीजी ने बताया कि सड़क हादसों में जान गंवाने के पीछे दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट ना पहनना या घटिया क्वालिटी के हेलमेट का प्रयोग करने के साथ बड़ी वजह शराब पीकर वाहन चलाना है। इसी को देखते हुए अभियान चलाकर कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि शराब का सेवन कर वाहन चलाते मील 4139 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस के निलंबन के लिए संबंधित जिला परिवहन अधिकारी को भेजा जाएगा।



जिलेवाइज कार्रवाई का विवरण

भीलवाड़ा में 16 बड़े वाहन, 284 दुपहिया कुल 300, अजमेर में 23 बड़े वाहन, 173 दुपहिया कुल 196, बूंदी में 13 बड़े वाहन, 175 दुपहिया कुल 188, कोटा ग्रामीण में 13 बड़े वाहन, 171 दुपहिया कुल 184, पाली में 8 बड़े वाहन, 172 दुपहिया कुल 180, झालावाड़ में 1 बड़ा वाहन, 173 दुपहिया कुल 174, उदयपुर में 11 बड़े वाहन, 139 दुपहिया कुल 150, कोटा शहर में 11 बड़े वाहन, 135 दुपहिया कुल 146, सीकर में 27 बड़े वाहन, 110 दुपहिया कुल 137, टोंक में 2 बड़े वाहन, 134 दुपहिया कुल 136 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।इसी प्रकार जयपुर ग्रामीण में 8 बड़े वाहन, 122 दुपहिया कुल 130, भरतपुर में 9 बड़े वाहन, 116 दुपहिया कुल 125, बारां में 3 बड़े वाहन 116 दुपहिया कुल 119, जयपुर यातायात पुलिस द्वारा 17 बड़े वाहन, 96 दुपहिया कुल 113, डूंगरपुर में 7 बड़े वाहन 105 दुपहिया कुल 112, बांसवाड़ा में 6 बड़े वाहन 105 दुपहिया कुल 111, झुंझुनू में 30 बड़े वाहन 79 दुपहिया कुल 109, चित्तौड़गढ़ में 5 बड़े वाहन 102 दुपहिया कुल 107, श्रीगंगानगर में 10 बड़े वाहन 94 दुपहिया कुल 104, सवाई माधोपुर में 9 बड़े वाहन 93 दुपहिया कुल 102 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
जोधपुर ग्रामीण में 4 बड़े वाहन 96 दुपहिया कुल 100, चूरू में 26 बड़े वाहन, 71 दुपहिया कुल 97, सिरोही में 9 बड़े वाहन 87 दुपहिया कुल 96, बीकानेर में 18 बड़े वाहन 76 दुपहिया कुल 94, नागौर में 5 बड़े वाहन 85 दुपहिया कुल 90, राजसमंद में 3 बड़े वाहन 86 दुपहिया कुल 89, धौलपुर में 13 बड़े वाहन 74 दुपहिया कुल 87, अलवर में 10 बड़े वाहन 74 दुपहिया कुल 84, जालौर में कुल 75 दुपहिया वाहन और करौली में 1 बड़ा वाहन और 64 दुपहिया कुल 65 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।

प्रतापगढ़ में 4 बड़े वाहन 60 दुपहिया कुल 64, भिवाड़ी में 9 बड़े वाहन 49 दुपहिया कुल 58, बाड़मेर में 5 बड़े वाहन 52 दुपहिया कुल 57, जयपुर दक्षिण में 14 बड़े वाहन 41 दुपहिया कुल 55, दौसा में 4 बड़े वाहन 41 दुपहिया कुल 45, हनुमानगढ़ में 4 बड़े वाहन 32 दुपहिया कुल 36 और जैसलमेर में 3 बड़े वाहन 21 दुपहिया कुल 24 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Statewide campaign against drunken driving, action against 4139 drivers,
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan crime, crime news in rajasthan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved