मदन राठौड को राजस्थान भाजपा की कमान पर राजे ने जताया पूरा भरोसा
राज्यों के नए राज्यपालों को शुभकामनाएं : वसुंधरा राजे ने गुलाब कटारिया और ओम माथुर को दी बधाई ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जयपुर। जयपुर में पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे नेकहा कि राजनीति का दूसरा नाम उतार-चढ़ाव है। हर व्यक्ति को इस दौर से गुजरना पड़ता है, और इस दौरान तीन प्रमुख चीजें सामने आती हैं—पद, मद, और क़द। उन्होंने स्पष्ट किया कि पद और मद स्थायी नहीं होते, लेकिन क़द स्थायी होता है। यदि किसी को पद का मद आ जाए, तो उसका क़द घट सकता है। वसुंधरा राजे के इस बयान के भी कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
श्रीमती राजे शनिवार को जयपुर में आयोजितमदन राठौड़ के पदभार ग्रहण समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने मदन राठौड़ को प्रदेश की कमान सौंपे जाने से उन पर पूरा भरोसा जताया। उन्होंने यह भी कहा कि आजकल लोगों को पद का मद आ ही जाता है, लेकिन मदन जी (मदन राठौड़) को कभी भी पद का मद नहीं आएगा। उनके अनुसार, जनता की चाहत, प्यार, और विश्वास सबसे बड़ा पद है, जिसे कोई भी छीन नहीं सकता।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा मदन राठौड़ को राजस्थान भाजपा की कमान सौंपने की सराहना की। श्रीमती राजे ने विश्वास जताया कि मदन राठौड़ "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, और सबका प्रयास" की थीम पर सभी को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि मदन जी के कार्यकाल को सफल बनाने के लिए सभी एकजुट होकर काम करें।
इसके अलावा, श्रीमती राजे ने पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया और चंडीगढ़ के प्रशासक, और सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर को उनकी क़ाबिलियत के लिए बधाई दी और शुभकामनाएँ दीं।
कोलकाता रेप-मर्डर मामला : डॉक्टरों से मुलाकात करने पहुंची ममता,कहा -हड़ताल खत्म कीजिए, सरकार आपके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेगी
हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी : भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हराया,कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किए दोनों गोल
केजरीवाल की रिहाई की खुशी में आतिशबाजी 'आप' कार्यकर्ताओं पर पड़ी भारी, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR
Daily Horoscope