• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राज्य के विवि अब प्रतिवर्ष 1 गांव को गोद लेकर स्मार्ट विलेज बनायेंगे - राज्यपाल

State University will now adopt 1 village every year to create Smart Village - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राज्य का प्रत्येक विश्वविद्यालय अब प्रतिवर्ष 1 गांव स्मार्ट विलेज योजना में गोद लेंगे। राज्यपाल कल्याण सिंह ने भरतपुर सर्किट हाउस में हलैना और बरसों के ग्रामीणों से संवाद के दौरान यह घोषणा की।
हलैना और बरसो को महाराजा सूरजमल बृज विवि, भरतपुर ने स्मार्ट विलेज योजना में गोद लिया है। बरसो को ढाई वर्ष पहले तथा हलैना को जुलाई, 2018 में गोद लिया गया था। गाॅंवों में शहरों जैसी आधारभूत सुविधाओं और शिक्षा के प्रसार के लिये यह अभिनव योजना राज्य में राज्यपाल कल्याण सिंह ने लागू की थी। इसके अन्तर्गत प्रत्येक विश्वविद्यालय चुने हुये गाॅंवों को गोद लेकर समग्र विकास करता है। राज्यपाल प्रतिमाह इस गाॅंव के विकास की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हैं।
हलैना के ग्रामीणों से संवाद में राज्यपाल कल्याण सिंह ने पेयजल समस्या के समाधान के लिये ट्यूबवैल लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीणों से हाथ उठवाकर प्रत्येक बेटी को शिक्षित करने का संकल्प दिलाया। बरसो में राजकीय विद्यालय को क्रमोन्नत करने तथा चम्बल पेयजल परियोजना का पानी नल के द्वारा घर-घर पहुॅंचाने के निर्देश दिये। उन्होंने हैण्डपम्प लगाने के भी निर्देश दिये तथा ग्रामीणों को वर्षा जल संरक्षण के लिये समझाया।
विश्वविद्यालय द्वारा गोद लेने के बाद हलैना और बरसो में करोडों रूपये लागत के विकास कार्य हुये हैं। ग्रामीणों से संवाद के दौरान सम्भागीय आयुक्त चन्द्रशेखर मूथा, पुलिस महानिरीक्षक भूपेन्द्र साहू, जिला कलक्टर डाॅ0 आरूषि अजेय मलिक , पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी, विश्वविद्यालय के कुलपति अश्वनी कुमार बंसल ,अन्य अधिकारी व स्म्बन्धित गाॅंव के सरपंच, पटवारी, ग्राम सेवक भी उपस्थित रहे।
अजमेर से हुई थी शुरूआत-स्मार्ट विलेज योजना के शुरूआती दिनों का संस्मरण करते हुये जिला कलक्टर ने बताया कि इस अभिनव योजना को राज्यपाल कल्याण सिंह ने अजमेर से शुरू किया था तथा बाद में इसे पूरे राज्य में लागू किया गया। राज्यपाल ने बताया कि बाद में इस योजना को दूसरे प्रदेशों के विश्वविद्यालयों ने भी लागू किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-State University will now adopt 1 village every year to create Smart Village
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: smart village, governor kalyan singh, governor rajasthan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved