• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

शिक्षा अधिकारियों की राज्य स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला हुई आयोजित

जयपुर। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद आयुक्त एवं शिक्षा विभाग के विशिष्ट शासन सचिव प्रदीप कुमार बोरड़ ने कहा है कि प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन और ठहराव सुनिश्चित करने के लिए इस बार नवाचार अपनाते हुए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आगामी 26 अप्रेल से इस संबंध में घर-घर संपर्क कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि विद्यालय जाने योग्य कोई भी बच्चा नामांकन से वंचित नहीं रहे। उन्होंने विद्यालयों में ठहराव सुनिश्चित करने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान दिए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालयाें में जन भागीदारी बढ़ाने के लिए आगामी 9 मई को प्रदेशभर के विद्यालयों के अंतर्गत किसी सार्वजनिक स्थान पर बालसभाओं का आयोजन कर वहीं विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों का भी वितरण किया जाएगा।

बोरड़ सोमवार को यहां इंदिरा गांधी पंचायत राज संस्थान के सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय प्रवेश उत्सव एवं मीजल्स टीकाकरण अभियान की राज्य स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य के 65 हजार से अधिक विद्यालयों में आगामी 9 मई को बाल सभाओं का आयोजन किया जाएगा। यह बाल सभाएं गांव में चौपाल अथवा किसी सार्वजनिक स्थल पर आयोजित होंगी। बाल सभाओं में ही विद्यालय का परीक्षा परिणाम भी घोषित किया जाएगा। बच्चों के नेतृत्व कौशल, उनके व्यक्तित्व विकास से संबंधित गतिविधियाँ भी इस दौरान आयोजित की जाएगी साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि राजकीय विद्यालयों से लोगों का अधिकाधिक जुड़ाव हो।

उन्होंने कहा कि आगामी 9 मई को सार्वजनिक स्थानों पर बाल-सभाओं के आयोजन में शिक्षा विभाग के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारियों की भी भागीदारी होंगी। उन्होंने बालसभाओं के साथ ही विद्यालयों में मीजल्स-टीकाकरण अभियान के लिए भी शिक्षा अधिकारियों को कार्य किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने बाल सभाओं को बच्चों के लिए उपयोगी बनाने तथा विद्यालयों से अधिकाधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को व्यक्तिगत रूचि लेकर कार्य किए जाने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राजकीय विद्यालय शिक्षा क्षेत्र में बेहतरीन बने इसके लिए सभी मिलकर प्रयास करें।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-State Level Orientation Workshop organized by Education Officers
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ias pradeep kumar borard, ias dr samit sharma, jaipur news, education officers, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved