जयपुर । इंदिरा गांधी नहर परियोजना की मुख्य कैनाल और फीडर की मरम्मत के लिए वसुंधरा सरकार 3 हजार 291 करोड़ रुपये का बैंक लोन लेने जा रही है। यह बैंक लोन नेशनल डवलपमेंट बैंक से लिया जाएगा और दो वर्ष के अंदर मुख्य कैनाल और फीडर की मरम्मत का कार्य हो सकेगा। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक के बाद परिवहन मंत्री युनूस खान ने बताया कि मुख्य कैनाल का 60 किमी का और फीडर का 52 किमी की मरम्मत का कार्य होगा। इससे किसानों को राहत मिलेगी। साथ ही जो पानी बर्बाद हो रहा है उसे रोका जा सकेगा। इसके अलावा बारिश के दिनों में पाकिस्तान जाने वाले पानी पर भी काफी हद तक रोक लग सकेगी। उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के सैम प्रभावित 7 हजार हैक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई योग्य भी बनाया जाएगा।
भारत में निवेश करना लाभदायक : पीएम मोदी की 'मेक इन इंडिया' पहल की राष्ट्रपति पुतिन ने की तारीफ
हेमंत सरकार के नए मंत्रियों में राधाकृष्ण सबसे बुजुर्ग और शिल्पी नेहा तिर्की सबसे युवा चेहरा
देश के सभी गांवों में पहुंची बिजली, DDGJY से 49 लाख बीपीएल परिवारों को कनेक्शन : मनोहर लाल
Daily Horoscope