• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

तृतीय अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर राज्यस्तरीय समारोह बुधवार को

State Function on Third International Yoga Day on Wednesday - Jaipur News in Hindi

जयपुर। तृतीय अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन बुधवार को मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के मुख्य आतिथ्य में जयपुर के सवाईमानसिंह स्टेडियम में होगा। मंगलवार को स्टेडियम में आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया और योग प्रशिक्षकों द्वारा पूर्वाभ्यास किया गया। आयोजन के लिए पार्किंग, स्टेडियम में प्रवेश, योगाभ्यास स्थान एवं पयेजल, शौचालय, अग्निशमन, चिकित्सा व्यवस्था, इत्यादि की तैयारियां कर ली गई हैं। यह समारोह प्रातः 6.30 बजे से शुरू होगा, जिसमें करीब 50 हजार सहभागियों द्वारा एक साथ योगाभ्यास किया जाएगा। योगाभ्यास के बाद मुख्यमंत्री समस्त सहभागियों को सदैव योग करने का संकल्प दिलाएंगी। इस समारोह के मुख्य योग प्रशिक्षक कुलभूषण बैराठी होंगे।
राज्य स्तरीय समारोह में राज्य मंत्रिपरिषद् के सदस्य, सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, व्यापारी, विद्यार्थियों सहित बड़ी संख्या में युवा सामूहिक योगाभ्यास करेंगे। स्टेडियम में मुख्य मैदान, आरसीए ग्राउंड, फुटबॉल, हॉकी, एथेलिटक्स मैदान, हैंडबॉल, खो-खो एवं आर्चरी मैदान सहित 9 मैदानों में योगाभ्यास की व्यवस्था की गई है।
योग शिक्षकों के लिए 1 मुख्य मंच सहित 51 उप मंच तैयार किए गए हैं। इसके अलावा मैदानों में एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई हैं, जिन पर देखकर सहभागी योग कर सकेंगे। एसएमएस स्टेडियम में आगंतुकों के प्रवेश के लिए 4 प्रवेश द्वार निर्धारित किए गए हैं। प्रातः 5 बजे से आगंतुकों का प्रवेश प्रारम्भ कर दिया जाएगा। अतिथियों का प्रवेश अमर जवान ज्योति के समीप पश्चिमी द्वार से होगा। वाहनों की पार्किंग एस.एम.एस. इन्वेस्टमेंट ग्राउंड एवं अमरूदों के बाग में होगी। योग दिवस का आयोजन राज्य स्तरीय समारोह के साथ-साथ जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-State Function on Third International Yoga Day on Wednesday
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: third international yoga day, chief minister vasundhara raje, rajasthan chief minister vasundhara raje, cm raje, rajasthan news, rajasthan hindi news, jaipur news, jaipur hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved