जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि युवा पीढ़ी आने वाले कल का भविष्य है। राज्य सरकार स्र्टाटअप की दिशा में आगे बढ़ रहे युवाओं को प्रोत्साहन देने में कोई कमी नहीं रखेगी। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सूचना प्रौद्योगिकी एवं आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए स्टार्टअप शुरू करें, राज्य सरकार उन्हें पूरा सहयोग करेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गहलोत गुरूवार को मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी में राजस्थान इनोवेशन एण्ड स्टार्टअप एक्सपो का अवलोकन कर समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि युवाओं के इस कार्यक्रम में आकर एक अलग तरह का उत्साह देखने को मिला है। यह उत्साह देश के भविष्य निर्माण में अहम भूमिका अदा करेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी को युवा शक्ति पर पूरा विश्वास था। उन्होंने ही युवाओं को भागीदारी देने के उद्देश्य से मतदान की उम्र 21 से घटाकर 18 वर्ष करने का ऐतिहासिक फैसला लिया था। देश को 21वीं सदी में ले जाने का जो सपना उन्होंने देखा था, सूचना क्रांति उसी का परिणाम है।
युवाओं के स्टार्टअप को सराहा
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आमजन से किये वादे पूरा करने का हरसम्भव प्रयास कर रही है। इस दिशा में युवाओं और उद्यमियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने कई नीतियां और योजनाएं प्रारम्भ की हैं। उन्होंने एक्सपो में प्रदर्शित युवाओं के स्टार्टअप इनोवेशन की सराहना की और कहा कि अधिक से अधिक युवा इस क्षेत्र में आगे आएं।
पीएम ने पहलवान अंकित बैयानपुरिया के साथ स्वच्छता अभियान में भाग लेने का वीडियो किया पोस्ट
राहुल ने बेहद व्यक्तिगत व विचारोत्तेजक लेख से सार्वजनिक विमर्श को किया तेज : जयराम
तुर्की संसद के पास फिदायीन हमला, एक की मौत, दो पुलिसकर्मी घायल
Daily Horoscope