जयपुर। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के अंतर्गत कार्यरत सहायक अभियंताओं एवं कनिष्ठ अभियंताओं की 1 दिवसीय विशेष कार्यशाला का हॉटल क्लार्क्स आमेर में कल आयोजित होगी। कार्यशाला का शुभारम्भ शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा करेंगें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शिक्षा मंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा ने बताया कि प्रदेश में पहली बार आयोजित की जा रही विशेष कार्यशाला में विभाग के 250 अभियंताओं को विद्यालय भवन निर्माण गुणवत्ता परीक्षण के संबंध में प्रायोगिक प्रशिक्षण, भवन की सुरक्षित सरचनात्मक डिजाइन,जेण्डर संवेदनशील जलवायु सापेक्ष शौचालयों के निर्माण एवं रखरखाव, जल स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के संबंध में भी विशेष रूप से जानकारी दी जाएगी।
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के अधीक्षण अभियंता रिछपाल सिंह ने बताया कि कार्यशाला में स्कूल शिक्षा एवं भाषा विभाग की सचिव मंजू राजपाल, स्कूल शिक्षा आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़, राज्य परियोजना निदेशक अभिषेक भगोटिय भी भाग लेंगे। कार्यशाला में अभियंताओं को वर्तमान में निर्मित किये जा रहे भवनों के तकनीकी पहलुओं के संबंध में सुदृढ़ किया जाएगा।
भोपाल में कांग्रेस पर जम कर बरसे पीएम मोदी, इसे जंग लगा लोहा बताया
NDA के साथ नजदीकी पर नीतीश की दो टूक, कौन क्या बोलता है, इससे कोई मतलब नहीं
मैं राहुल गांधी को हैदराबाद में मेरे खिलाफ लड़ने की चुनौती देता हूं: औवेसी
Daily Horoscope