|
जयपुर। जयपुर में एक हाई-प्रोफाइल ठग गिरोह ने अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल-26 की तर्ज पर ठगी को अंजाम दिया। फर्जी IAS अफसर बनकर युवाओं को सरकारी नौकरी का लालच दिया गया, महंगे होटलों में इंटरव्यू हुए, मेडिकल परीक्षण तक कराए गए, और जब हकीकत सामने आई तो सबकुछ एक संगठित साजिश निकली।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गैंग के मास्टरमाइंड दीपक जैन उर्फ फर्जी IAS आर.के. अग्रवाल ने बेरोजगार युवाओं को विधानसभा, हाईकोर्ट, रेलवे और पटवारी के 58 फर्जी पदों पर भर्ती का झांसा दिया।
जाल में फंसाने के लिए आरोपियों ने विधानसभा और सचिवालय के बाहर मुलाकातें तय कीं, जिससे पूरा खेल असली लगे।
गैंग का एक सदस्य डॉक्टर बनकर मेडिकल करता, तो दो अन्य सदस्य फर्जी अफसर बनकर इंटरव्यू लेते।
फर्जी जॉइनिंग लेटर, सरकारी दफ्तरों के दौरे, और यहां तक कि विधानसभा की वेबसाइट जैसी दिखने वाली फर्जी साइट पर सिलेक्शन की जानकारी भी दिखाई गई।
पहला केस और खुलासा
सेना से रिटायर्ड मानसिंह ने अपने छोटे भाई के लिए नौकरी की उम्मीद में 6 लाख रुपए दिए।
जब 11 अप्रैल 2022 को मानसिंह अपने भाई को जॉइनिंग के लिए विधानसभा ले गया, तो असली अधिकारियों ने ऐसी किसी भर्ती से इनकार कर दिया।
आरोपियों से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन सभी के फोन स्विच ऑफ हो गए।
गिरफ्तारी और बचने के नए तरीके
केस दर्ज होने के बाद गैंग ने एक फर्जी सरकारी आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया कि भर्तियों की जांच हो रही है।
इसके बाद भी जब पीड़ित शांत नहीं हुए, तो आरोपियों ने एग्रीमेंट कर पैसा लौटाने का झांसा दिया, लेकिन फिर मुकर गए।
पुलिस जांच में सामने आया कि मास्टरमाइंड दीपक जैन आगरा में ट्रांसपोर्ट का व्यवसायी है और सरकारी अफसर बनने का सिर्फ दिखावा करता था।
अब तक 3 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि बाकी फरार हैं।
सबक और सतर्कता
सरकारी नौकरी का ऑफर आए तो आधिकारिक वेबसाइट और विज्ञापन की जांच करें।
पैसे लेकर नौकरी लगाने की कोई गारंटी नहीं होती, ऐसे किसी झांसे में न आएं।
ऐसे मामलों की तुरंत पुलिस में शिकायत करें, ताकि और लोग ठगी से बच सकें।
स्पेशल-26 स्टाइल में हुई इस ठगी ने कई बेरोजगार युवाओं के सपनों को तोड़ा, लेकिन अब पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों से उम्मीद है कि जल्द ही न्याय मिलेगा।
जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स की धमाकेदार जीत, वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक, 14 साल की उम्र में रचा IPL इतिहास
स्पेन और पुर्तगाल में भीषण बिजली संकट: एक सप्ताह तक राहत की उम्मीद नहीं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 71 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से किया सम्मानित, दिग्गजों ने साझा किए अनुभव
Daily Horoscope