जयपुर। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (एसीबी) के नवनियुक्त महानिदेशक बी.एल.सोनी ने बुधवार को एसीबी मुख्यालय मे अपना पदभार संभाला। उन्होंने कहा कि ब्यूरों में जो अच्छा काम हो रहा है, उसे जारी रखा जाएगा। सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर ब्यूरो की पहुंच लोगों तक बनाने के प्रयास किए जाएंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विभाग से संबंधित समस्या को भी सरकार के समक्ष रखा जाएगा ताकि जीरो टोलरेंस नीति की पालना करने के साथ और बेहतर तरीके से काम किया जा सके। तत्कालीन प्रकरणों के साथ इस पर बल दिया जाएगा कि कहां-कहां किस-किस कारण से भ्रष्टाचार है।
भ्रष्टाचार में लिप्त व्यक्तियों को चयनित किया जाएगा। भ्रष्टाचार के कारण आमजन को कष्ट झेलना पड़ रहा है। उन बिन्दुओं पर सुझाव का मंतव्य रहेगा ताकि नीति में किस तरह बदलाव कर और अच्छा काम किया जा सके।
सोनी ने कहा कि उन्होंने पांच वर्ष केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में भी काम किया था और वह अनुभव भी उनके काम आएगा। उन्होंने कहा कि उनके ध्यान में आने वाले हर प्रकरण पर तुरंत प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि सोनी इससे पहले जेल महानिदेशक थे।
आबकारी नीति मामला : AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार,ED मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
संजय सिंह की गिरफ्तारी पीएम मोदी की घबराहट दिखाती है : केजरीवाल
सांसद संजय सिंह विपक्ष की सबसे सशक्त आवाज हैं : सौरभ भारद्वाज
Daily Horoscope