• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सामाजिक संगठनों को बालिका शिक्षा के लिए बढ़-चढ़कर योगदान करना चाहिएः गहलोत

Social organizations should contribute heavily for girl child education: Gehlot - Jaipur News in Hindi

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि "सरकार को जमीन से मोह नहीं होना चाहिए और शिक्षा सहित अन्य सामाजिक कार्यों में उपयोग के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों को जमीन का समुचित आवंटन यथाशीघ्र करना चाहिए। संगठनों को भी चाहिए कि बालिका शिक्षा जैसे कार्यों में बढ़-चढ़कर योगदान करें।"

गहलोत जाट समाज संस्थान द्वारा ’समाज रत्न अवॉर्ड-2019’ तथा ’स्नेहमिलन एवं सर्वसमाज प्रतिभा सम्मान समारोह’ को संबोधित कर रहे थे। समारोह में बोलते हुए उन्होंने कहा कि "मेरी सरकार के पहले कार्यकाल में भी मैंने विभिन्न समाजों को सस्ती दरों पर जमीन का आवंटन किया था। सरकार अब भी बालिकाओं की पढ़ाई जैसे कार्य के लिए किसी भी सामाजिक संगठन की ओर से जमीन आवंटन की मांग पर समुचित कार्रवाई करेगी। आवंटन होने के बाद संगठन को भामाशाहों के सहयोग से जमीन का इस्तेमाल सामाजिक कार्यों के लिए करना चाहिए।"
गहलोत ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि "आज समाज में बालिकाओं के बारे में उनकी पढ़ाई-लिखाई और बेहतर जीवन के बारे में चिंतन शुरू हुआ है। इस दिशा में आगे बढ़ते हुए हमें अपनी बहन-बेटियों को घूंघट प्रथा से छुटकारा दिलाना चाहिए। किसी भी प्रगतिशील समाज में महिलाओं को घूंघट में कैद रखने की प्रथा नहीं होनी चाहिए। शिक्षा और सत्ता में भागीदारी से ही महिलाओं के सशक्तिकरण के रास्ते खुलते हैं और देश तथा समाज तरक्की करता है।"

मुख्यमंत्री ने कहा कि "पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने पंचायतीराज संस्थाओं में महिलाओं के आरक्षण के लिए संविधान संशोधन कर इस दिशा में बड़ा कदम उठाया था। आज हमें बालिकाओं को शिक्षा के अधिकाधिक अवसर देकर और घूंघट से निजात दिलाकर उन्हें खुली हवा में सांस लेने का मौका देना चाहिए। पुरुष प्रधान समाज में इस अभियान के लिए पुरुषों को आगे आना होगा।"
गहलोत ने लोगों से अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने का आह्वान करते हुए कहा कि "राज्य सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर शुरू हो रहे ’निरोगी राजस्थान’ अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी करें। स्वस्थ रहने के लिए बीमारियों के कारण और बचाव के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। राज्य सरकार इसके लिए व्यापक जागरुकता अभियान शुरू करने जा रही है। इस अभियान में भागीदारी निभाकर हम हर जरुरतमंद को सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ दिला सकते हैं।"

मुख्यमंत्री ने विभिन्न समाजों के 7 वरिष्ठ नागरिकों का उनके सफल सार्वजनिक जीवन और सामाजिक कार्यों में योगदान के लिए राजस्थान जाट समाज संस्थान की ओर से अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक कार्यों में उपयोग के लिए संस्थान को दान देने वाले भामाशाहों का भी सम्मान किया गया। गहलोत ने कहा कि "समाज के प्रति उसके योगदान के लिए किसी व्यक्ति का अभिनंदन करना हमारी संस्कृति और संस्कारों की परम्परा है। इससे आने वाली पीढ़ियों को सामाजिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहन और हौसला मिलता है।"
इससे पूर्व राजस्थान जाट समाज संस्थान के अध्यक्ष ताराचन्द सीगड़ ने मुख्यमंत्री के समक्ष संस्थान की ओर से ग्रामीण परिवेश की बालिकाओं के लिए नया हॉस्टल बनाने के लिए जमीन आवंटित करने की मांग रखी। कृषिमंत्री लालचन्द कटारिया तथा शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने भी समारोह को संबोधित किया।

समारोह में राजस्थान विधानसभा के उपमुख्य सचेतक महेन्द्र सिंह चौधरी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री महादेव सिंह खण्डेला, पूर्व विधायक डॉ. चन्द्रभान सहित कई विधायक, अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्यजन एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Social organizations should contribute heavily for girl child education: Gehlot
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief minister ashok gehlot, अशोक गहलोत, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved