• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हैरिटेज के महंगाई राहत कैंपों में अब तक हुए 5 लाख 64 हजार 716 पंजीयन

So far 5 lakh 64 thousand 716 registrations have been done in the inflation relief camps of Heritage - Jaipur News in Hindi

- गुरूवार को 1 हजार 814 गारंटी कार्ड वितरित किये गये

जयपुर । नगर निगम जयुपर हैरिटेज ने महंगाई राहत कैंप में गुरूवार तक कुल 5 लाख 64 हजार 716 रजिस्ट्रेशन किये व गुरूवार को 1 हजार 814 गारंटी कार्ड वितरीत किये गये।

हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर ने बताया की महंगाई का दंश झेल रही जनता को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत कैंप से जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और निगम का उद्देश्य है की हर नागरिक को योजनांतर्गत गांरटी कार्ड मिले इसके लिए निगम अपने कार्यों को लेेकर हर क्षेत्र में सजग है।

गुर्जर ने बताया कि निगम हैरिटेज ने अब तक कुल रजिस्टेªशन में अन्नपूर्णा योजना 79,469, चिरजींवी दुर्घटना में 1,32,630, चिरजीवीं स्वास्थ्य बीमा 1,32,630, निःशुल्क कृषि बिजली में मुख्यमंत्री 1,226, यूनिट निशुल्क बिजली योजना में 1,39,623 घरेलू गैस सिलिण्डर 12,957, कामधेनू 13,812, व पेंशन में 46,651 इंदिरा गांधी शहरी एवं ग्रामीण रोजगार योजना में 5,113 व 705 रजिस्ट्रेशन किये।

महापौर ने बताया कि 9 जून को लगने वाले कैंप सिविल लाईन जोन स्थायी मंहगाई राहत कैम्प स्पेस सिनेमा हॉल बनी पार्क व ईएसआई हॉस्पीटल अजमेर रोड, जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय बनीपार्क टी.बी. सेंटोरियन अस्पताल, एन.बी.सी. रोड़ वृद्धाश्रम के पास सब्जी मंडी, शिव पार्क कॉवटिया अस्पताल, राजभवन पार्क पोस्ट ऑफिस के पास गीताजंली टावर, विवेक विहार मेट्रो स्टेशन पार्किंग, रामनगर मेट्रो स्टेशन पार्किंग, डी.पार्क सिंधी कैंप बस स्टेण्ड के पीछे, हवामहल जोन में कार्यालय गणगोरी बाजार, इंदिरा गांधी भवन 17 नं0 बस स्टेण्ड, नगर निगम कॉलोनी गोलीमार गार्डन, बड़ा पार्क आमेर रोड़, मदरसा बागो बहार कदमरसूल दरगाह के पास मोहल्ला गोरियान बास बदनपुरा, मंसूरी जमात खाना करबला बस स्टेण्ड के पास रामगढ़ मोड़, छिला बावड़ी के सामने, नगर निगम पार्क, फिरदोस पार्क बिलाल मस्जिद के सामने शास्त्री नगर, राणा पार्क राणा कॉलोनी शास्त्री नगर, स्व सुरेश शर्मा स्मृति र्गान जोरावर सिंह गेट के बाहर, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बस स्टेण्ड जयसिंह पुरा खोर, पांच नीम, मौहल्ला इच्छावतान, बास बदनपुरा व किशनपोल जोन में गौड़ वि0 प्रि0 गोपीनाथ मार्ग, जालुपुरा चौराहा, गणेश जी के मंदिर के खन्दे पर बड़ी चौपड़, सामुदायिक केन्द्र मंडी खटीकान, वार्ड नं. 65 पार्षद कार्यालय जगन्नाथ शाह का रास्ता मोहल्ला पतंगवालान, चार दरवाजे के बाहर पार्क में, कायस्थों की बगीची कल्याण जी का रास्ता, सामुदायिक धर्मशाला झूलेलाल पार्क सीकर हाऊस, सामुदायिक केन्द्र गांधी पार्क टिक्क्ड़मल का रास्ता, सामुदायिक केन्द्र गधा पार्क माउंटरोड़, सार्वजनिक पार्क तेलीपाड़ा बापू बाजार व आदर्श नगर जोन में मुसाफिर खाना मोती डूंगरी रोड, सामुदायिक केन्द्र जामडोली व अम्बेडकर भवन, ट्रांसपोर्ट नगर, सामुदायिक केन्द्र बैरवा बस्ती सूरजपोल रोड़, शहीद भागचंद पार्क घाटगेट, सर्वानंद पार्क सिंधी कॉलोनी, गोवर्धनपुरी पार्क अमर बाल सी.सै. स्कूल के सामने दिल्ली रोड, सामुदायिक केन्द्र वन विहार कॉलोनी ईदगाह दिल्ली रोड, अमृतपुरी कॉलोनी पार्क घाटगेट, गीता भवन आदर्श नगर में आयोजित होगें ।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-So far 5 lakh 64 thousand 716 registrations have been done in the inflation relief camps of Heritage
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: so far 5 lakh 64 thousand 716 registrations, inflation relief camps, heritage, jaipur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved