• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

26 सितंबर से स्मार्ट सिटी एक्स्पो इण्डिया का आयोजन - सौ स्मार्ट सिटी के सीईओ और मेयर लेंगे भाग

जयपुर। प्रदेश के नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के.गोयल ने गुरूवार को शासन सचिवालय में 26 से 28 सितम्बर, 2018 तक जयपुर के सीतापुरा में होने वाले स्मार्ट सिटी एक्सपो इण्डिया-2018 की विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।
गोयल ने बताया कि स्मार्ट सिटी एक्सपो में देश-विदेश के 100 शहरों के सीईओ, मेयर और आयुक्त भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि सिटी स्मार्ट एक्सपो का उद्घाटन देश के उपराष्ट्रपति द्वारा किया जाना प्रस्तावित है।
उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी एक्सपो के दौरान शहर के पयर्टक स्थलों का आने वाले मेहमान भ्रमण करेंगे इसलिए शहर की सफाई व अन्य व्यवस्थाऐं समय रहते सुनिश्चित किया जावे। उन्होंने स्मार्ट सिटी एक्सपो को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों को दी गई व्यवस्थाओं को समय रहते पूरी की जाने के निर्देश दिये।
गोयल ने कहा कि यह स्मार्ट सिटी एक्सपो अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है इसलिए आने वाले देशी-विदेशी मेहमानों के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां किया जाना है। इवेन्ट एजेंसी को निर्देश दिये कि कार्यक्रम का राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करावें। उन्होंने रेल्वे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टेण्ड आदि पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश भी दिये।
बैठक में पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुलदीप रांका ने स्मार्ट सिटी एक्सपो में आने वाले अतिथियों के पर्यटक स्थलों के भ्रमण के दोरान वाहन गाईड आदि के संबंध में आवश्यक व्यवस्था कराने की जानकारी दी।
इस अवसर पर जयपुर विकास आयुक्त वैभव गालरिया ने स्मार्ट सिटी एक्सपो के लिए की जा रही तैयारियों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि एक्सपो में आने के लिए कई देशी-विदेशी, शहरों के अधिकारियों, प्रतिनिधियों एवं सी.ई.ओ. आने की अनुमति मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि शहर की सड़कों व अन्य व्यवस्थाओं को समय पर पूरा कर लिया जायेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Smart City Expo India to be held from September 26
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: smart city expo india, smart city expo india-2018, jaipur development commissioner vaibhav gallaria, dipr commissioner, ravi jain, ceo of smart city, jaipur suresh kumar ola, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved