• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

स्मार्ट सिटी एक्सपो इंडिया 2018 में 20 देशों के डेलीगेट्स शामिल होंगे

Smart City Expo India 2018 will include delegates from 20 countries - Jaipur News in Hindi

जयपुर। जयपुर में आयोजित की जाने वाली तीन दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ‘स्मार्ट सिटी एक्सपो इंडिया 2018‘ में 20 देशों के डेलीगेट्स शामिल होंगे। सीतापुरा स्थित जेईसीसी में 26 से 28 सितम्बर तक यह कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए), फिरा बार्सिलोना इंटरनेशनल और क्वांटेला आईएनसी द्वारा संयुक्त रूप से यह मेगा इवेंट आयोजित किया जा रहा है।
इस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य परस्पर इन्टरेक्शन एवं नेटवर्किंग करना और इसमें प्रदर्शित होने वाली तकनीकों का लाभ उठाना है। इसमें स्पेन, मलावी, हंगरी, ब्राजील, मिस्र, मॉरीशस, दक्षिण अफ्रीका, अर्जेंटीना, सिएरा लियोन, फिलिस्तीन और लेबनान सहित विभिन्न देशों के 6,000 डेलीगेट्स भाग ले रहे हैं। इसके प्रतिभागियों में वैश्विक कम्पनियां, विशेषज्ञ एवं शोधकर्ता शामिल होंगे।
कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन समारोह में राजस्थान की मुख्यमंत्री, वसुंधरा राजे और आवास एवं शहरी मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री, हरदीप सिंह पुरी द्वारा प्रतिनिधियों को सम्बोधित करने की सम्भावना है।
इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में वैश्विक स्तर पर स्मार्ट सिटीज में अपनायी जा रही अनूठी प्रणालियों पर केंद्रित होगा। यह एक्सपो विभिन्न शहरों में चल रही स्मार्ट सिटी परियोजनाओं में इनोवेशंस को प्रोत्साहित करेगा और साथ ही यहां नए प्रोडक्टस् के माध्यम से समाधान प्रस्तुत किए जाएंगे।
इस कॉन्फ्रेंस में कई अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय वक्ता शामिल होंगे। ये वक्ता स्मार्ट सिटीज बनाने के अपने विचारों व जानकारियों को साझा करेंगे। इन वक्ताओं में एमआईटी सेंसेबल सिटी लैब यूएसए के डायरेक्टर, प्रो. कार्लो रट्टी; मेकर सिटी, यूएसए के चेयरमेन, पीटर हिरशबर्ग; सस्टेनेबिलिटी इनिशिएटिव्ज, मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्टेशन ऑथेरिटी न्यूयॉर्क, यूएसए के डायरेक्टर प्रोज्जल दत्ता और फिरा बार्सिलोना इंटरनेशनल, स्पेन के सीईओ रिचर्ड जापटेरो कुछ प्रमुख नाम हैं।
इस आयोजन में कीनोट भाषण के अतिरिक्त विभिन्न विषयों पर सैशन आयोजित किए जाएंगे। ये सैशन ‘स्मार्ट डेस्टिनेशंस‘; ‘इनोवेशन, टेक्नोलॉजी एंड डिजीटल गवर्नेंस‘; ‘द फ्यूचर ऑफ मोबेलिटी एंड अर्बन प्लानिंग‘; ‘सोश्यल डवलपमेंट‘; ‘क्लीन टेक एंड करिकुलर इकोनॉमी‘ और ‘स्मार्ट विलेजेज‘ जैसे विषयों पर होंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Smart City Expo India 2018 will include delegates from 20 countries
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan, jaipur, smart city expo india 2018, 20 countries, jda, jaipur in jecc, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved