जयपुर। महिलाओं को रोजगारपरक बनाने के लिए शीघ्र ही कौशल, नियोजन एवं रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा। इससे महिलाएं न केवल रोजगार के प्रति जागरूक बनेगी, बल्कि वे अपने पैरों पर खड़े होकर आत्मनिर्भर भी बन पाएगी। ये कहना है कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता मंत्री डॉ जसवन्त सिंह यादव का। डॉ यादव ने सोमवार को राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के कान्फ्रेंस हॉल में विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए ये बात कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की ये मंशा है कि राज्य का प्रत्येक युवा हुनरमंद बनकर न केवल रोजगार प्राप्त कर सकें। बल्कि वे उद्यमी बनकर अन्य लोगों को भी रोजगार देने में मदद कर सकें। उन्होंने कहा कि 15 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने का सरकार का लक्ष्य है। इसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विभाग अग्रसर है। उन्होंने कहा कि शिक्षा को रोजगार के साथ जोड़ने के लिए विभाग की ओर से दो कौशल विश्वविद्यालय एक प्राइवेट सेक्टर में और एक राजकीय क्षेत्र में संचालित किए जाएंगे। इस संबंध में राज्य विधानसभा में इन दोनों विश्वविद्यालय का विधेयक पास हो चुका है। निजी विश्वविद्यालय का संचालन इसी वर्ष जुलाई से शुरू किया जाएगा।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope