• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सिंधीकैम्प पुलिस ने पुराने नोट बदलने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर आरोपी को दबोचा

Sindhi Camp Police arrested a cunning accused who cheated people in the name of exchanging old notes - Jaipur News in Hindi

जयपुर। सिंधीकैम्प थाना पुलिस ने पुराने नोट बदलवाने का झांसा देकर लोगों से हजारों रुपये की ठगी करने वाले एक शातिर आरोपी अब्दुल रजाक उर्फ रज्जू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने कांति नगर बनीपार्क में चल रही श्री शिव महापुराण कथा के दौरान खुद को नया नोट उपलब्ध करवाने वाला बताकर कथा स्थल पर मौजूद श्रद्धालुओं को बहकाया और 26 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा और उससे ठगी की गई राशि भी बरामद कर ली है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम आलोक सिंघल ने बताया कि परिवादी चंद्रप्रकाश खंडेलवाल ने रिपोर्ट दी थी कि 29 जून को कथा स्थल पर एक व्यक्ति आया और कहा कि वह नए नोटों की गड्डी उपलब्ध करवा सकता है। कथा के आयोजकों और श्रद्धालुओं को नए नोटों की आवश्यकता थी, इसलिए उन्होंने उक्त व्यक्ति को 26 हजार रुपये दे दिए। आरोपी उन्हें यह कहकर पास ही अपने घर ले गया कि वहीं से गड्डियां लाकर देगा, लेकिन मकान के बाहर उन्हें खड़ा कर खुद अंदर गया और फिर फरार हो गया। बाद में आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि वह व्यक्ति वहां का निवासी ही नहीं है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सहायक पुलिस आयुक्त धर्मवीर सिंह के सुपरविजन और थानाधिकारी श्याम सुंदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अब्दुल रजाक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जयपुर और अन्य स्थानों पर इसी प्रकार की वारदातें कर चुका है। वह कभी खुद को बैंककर्मी का बेटा बताता है, तो कभी नए नोट उपलब्ध करवाने वाला एजेंट बन जाता है। झांसा देकर लोगों से रुपये लेता है और फिर फरार हो जाता है। उसने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह ठगी के पैसों से जुआ-सट्टा खेलने का शौक पूरा करता है।
गिरफ्तार आरोपी अब्दुल रजाक उर्फ रज्जू पुत्र बाबू खान, जाति लुहार, उम्र 57 वर्ष, मूल निवासी खिड़की मोहल्ला, थाना मंडावरी, जिला दौसा है, जबकि वर्तमान में वह दिलदार कॉलोनी, पाड़ा मंडी, ईदगाह, थाना गलता गेट, जयपुर में रह रहा था। पुलिस उससे अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है और ठगी के पूरे नेटवर्क की जांच भी की जा रही है।
सिंधीकैम्प पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने यह साबित कर दिया कि जयपुर पुलिस ठगी और फर्जीवाड़े की घटनाओं पर गंभीरता से नजर रखे हुए है और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sindhi Camp Police arrested a cunning accused who cheated people in the name of exchanging old notes
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, fraud, accused, arrested\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved