• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चार साल में राज्य सरकार की बड़ी उपलब्धियों को प्रजेंटेशन में प्रमुखता से दर्शाएं : भजनलाल जाटव

Show major achievements of the state government in the presentation prominently in four years: Bhajanlal Jatav - Jaipur News in Hindi

-चिंतन शिविर को लेकर PWD की समीक्षा बैठक


जयपुर।
16 एवं 17 जनवरी को प्रस्तावित चिंतन शिविर को लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री जनलाल जाटव ने विभागीय अधिकारियों को संक्षिप्त, सारगर्भित एवं प्रभावी प्रजेंटेशन तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रजेंटेशन में विभाग की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को हाइलाइट किया जाए साथ ही कार्यों की विस्तृत जानकारी के लिए हाइपरलिंक्स का उपयोग भी किया जाए।
जाटव गुरुवार को शासन सचिवालय स्थित अपने कक्ष में चिंतन शिविर की तैयारियों के संदर्भ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विगत चार साल में राज्य सरकार की बेमिसाल उपलब्धियां रही हैं। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने इन चार सालों में लगभग सभी क्षेत्रों में बेहतर कार्य किया है। प्रजेंटेशन में इन उपलब्धियों को प्रमुखता से दर्शाया जाए एवं बड़ी उपलब्धियों को विशेष रुप से हाइलाइट किया जाए। श्री जाटव ने विभाग की अब तक की उपलब्धियों की बुकलेट्स भी 15 जनवरी तक तैयार करवाने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने बैठक में वर्षवार बजट घोषणाओं की स्थिति, पूर्ण हो चुकी बजट एवं जन घोषणाओं की महत्वपूर्ण उपलब्धियां, प्रगतिरत एवं कार्य प्रारम्भ प्रमुख बजट घोषणाओं की स्थिति एवं प्रगतिरत प्रमुख जन घोषणाओं की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को प्रगतिरत कार्यों को जल्दी पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। श्री जाटव ने कहा कि प्रजेंटेशन में घोषणा के पूर्ण होने की समय सीमा का भी उल्लेख किया जाए।
बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव वैभव गालरिया, मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव संजीव माथुर, मुख्य अभियंता (PMGSY) सुनील जयसिंह, मुख्य अभियंता (एनएच) डी. आर. मेघवाल, मुख्य अभियंता (भवन) सुबोध मलिक, मुख्य अभियंता (विद्युत) जगत सिंह मीणा एवं मुख्य अभियंता (क्वालिटी कंट्रोल) मुकेश भाटी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Show major achievements of the state government in the presentation prominently in four years: Bhajanlal Jatav
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chintan shivir, minister janlal jatav, presentation, instructions, vaibhav galaria, sanjeev mathur, sunil jaisingh, dr meghwal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved