जयपुर। जवाहर कला केंद्र (जेकेके) के कृष्णायन सभागार में मंगलवार को शॉर्ट फिल्म ‘पापा नहीं मानेंगे‘ का प्रीमियर शो प्रदर्शित किया गया। यह शॉर्ट फिल्म जूनियर समर प्रोग्राम के तहत आयोजित 20 दिवसीय शॉर्ट फिल्म मेकिंग वर्कशॉप ‘लाइट, कैमरा, एक्शन‘ के प्रतिभागी बच्चों द्वारा बनाई गई थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वर्कशॉप के प्रशिक्षण राहुल सूद द्वारा दिया गया था, जो स्वयं टीवी एक्टर, राइटर, प्रोड्यूसर भी हैं। इस प्रीमियर शो में वर्कशॉप के प्रतिभागी बच्चों एवं उनके पेरेंट्स तथा अन्य लोगों ने भी देखा। सभी ने इस फिल्म की बेहद प्रशंसा की।
16 मिनिट की इस फिल्म के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि बच्चे और पेरेंट्स एक दूसरे से किस प्रकार की अपेक्षाएं रखते हैं तथा इन्हें बिना किसी टकराव के किस प्रकार से पूरा किया जा सकता है। यह शॉर्ट फिल्म एक बच्चे ‘वेद‘ पर केन्द्रित थी, जो म्यूजिक सीखना चाहता है और उसके माता-पिता उसे साईंस-मैथ्स पढ़ने और कोचिंग करने के लिए दवाब डालते है। तभी एक दिन बच्चे को सपना आता है कि उसने सुसाइड कर लिया है। वह सपने में देखता है कि सभी उसके मरने से कितने दुःखी है तो उसे अपने पेरेंट्स का नजरिया समझ में आता है। सपना टूटने पर वह अपने मन की बात अपने पेरेंट्स से शेयर करता है तो वे भी उसे म्यूजिक सीखने की इजाजत दे देते हैं।
उल्लेखनीय है कि वर्कशॉप के दौरान बच्चों को आइडिया डवलपमेंट, प्री-प्रोडक्शन, प्रोडक्शन एवं पोस्ट-प्रोडक्शन की थ्योरीटिकल जानकारी दी गई थी। इसके पश्चात् बच्चों ने प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में स्वयं आईडिया, कांसेप्ट और स्टोरी तैयार कर इसे फिल्म के माध्यम से पेश किया है। इस फिल्म में अधिकांश किरदार भी वर्कशॉप के बच्चों ने ही निभाए गए। यहां तक कि इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग जेकेके में ही की गई।
भाजपा केवल विश्व की सबसे बड़ी पार्टी ही नहीं है बल्कि भारत की सबसे फ्यूचरिस्टिक पार्टी है : पीएम मोदी
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अब सावरकर के पोते ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी
Daily Horoscope