जयपुर। राजस्थान विधानसभा में बुधवार को विधायक कल्याण सिंह चौहान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति और उनके शोकसंतप्त परिजनों को बिछोह सहन करने के लिए शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने शोक प्रस्ताव रखते हुए कहा कि वर्तमान सदन के हमारे साथी कल्याण सिंह चौहान का जन्म 19 नवम्बर, 1959 को राजसमन्द जिले के डगवाड़ा ग्राम मंन हुआ। आपने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोठरिया से उच्च प्राथमिक स्तर की शिक्षा प्राप्त की।
मेघवाल ने कहा कि कल्याण सिंह चौहान तेरहवीं और चौदहवीं विधान सभा में नाथद्वारा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रहे। विधानसभा के कार्यकाल के दौरान आप सरकारी आश्वासनों सम्बन्धी समिति,जन लेखा समिति और प्राक्कलन समिति ’ख’ के सदस्य रहे। विधानसभा में आप अपने निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव प्रयत्नशील रहते थे।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अपने सार्वजनिक जीवन में चौहान वर्ष 1988 से 1991 तक ग्राम पंचायत कोठरिया के सरपंच, वर्ष 1995 से 2000 तक पंचायत समिति खमनौर के प्रधान और वर्ष 2000 से 2005 तक जिला परिषद् राजसमन्द के उप जिला प्रमुख रहे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में आप पुनः जिला परिषद् राजसमन्द के सदस्य निर्वाचित हुए। पंचायत समिति के प्रधान के रूप में आपको केरल के राज्यपाल द्वारा सम्मानित भी किया गया।
मेघवाल ने कहा कि सरल एवं सौम्य व्यक्तित्व वाले चौहान ने गरीबों के उत्थान, महिला सशक्तीकरण व राष्ट्रीय एकता के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य किया।
राजस्थान के जोधपुर में टैंकर-पिकअप की भिड़ंत में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
वकील ने कहा-हथकड़ी में अदालत नहीं जाएंगे ट्रंप...कैसे चलेगा मुकदमा यहां पढ़िए
ईडी ने डीए मामले में 1.10 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की
Daily Horoscope