जयपुर। जयपुर पिंक सिटी प्रेस क्लब में आज “मोमासर होली उत्सव 2018” को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान इस उत्सव को लेकर बताया गया कि मोमासर एक छोटा सा गांव है,जो बीकानेर जिले में है। इस छोटे से गांव में होली को लेकर “मोमासर होली उत्सव” आयोजन होता हैं। जयपुर से महज 250 कि.मी और बीकानेर से 100 कि.मी की दूरी पर बसा यह गांव अपने इलाके में सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र है। बता दें कि 10000 से 12000 की आबादी वाले इस गांव में तीज.गणगौर,रामदेवजी और गोगा लोक देवता के मेले यहां आयोजित होते हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हर साल की तरह होली पर इस बार भी मोमासर गांव में तीन दिवसीय गीदड़ उत्सव का आयोजन हो रहा है।यह तीन दिवसीय फेस्टिवल समस्त गांव का फेस्टिवल है।इस फेस्टिवल में तरह-तरह के स्वांग,चंग पर फाग गाना और हास्य से भरपुर कार्यक्रम ग्रामीणों द्वारा आयोजित किए जाते हैं। इस फेस्टिवल में गांव के बच्चे, युवा, महिलाएं और वृद्ध भी बढ़चढ़क कर हिस्सा लेते हैं।वहीं इस उत्सव में नगाड़े, ढोल,क्लारनेट और गांयन के तालमेल देखने को मिलते है।इस फेस्टिवल देश प्रदेश में पहचान दिलाने के लिए इसी गांव के कुछ लोग जो देश-प्रदेश में भसे हुए है,वो अपना सहयोग दें रहे हैं।इस फेस्टिवल में गांव के लोगों का ही बहुत सहयोग देखने को मिलता है।गांव के लोग ही हजारों की तादाद में इस फेस्टिवल के लिए बाहर से आने वाले लोगों के लिए पूरी व्यवस्था करते हैं।
लैंड फॉर जॉब मामला : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से CBI दफ्तर में पूछताछ शुरू
कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस ने 124 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी..यहां देखे
केंद्र ने तीन राज्यों में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की
Daily Horoscope