जयपुर। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक पर्व रविवार को शहर के दक्षिण भाग सांगानेर-प्रताप नगर संभाग में पूज्य गणिनी आर्यिका विशुद्धमति माताजी ससंघ पावन सान्निध्य में मनाया गया। इसकी शुरुवात सुबह 7 बजे सांगानेर एयरपोर्ट सर्किल पर छुल्लिका श्रेयांसमति माताजी (शिष्या गणिनी आर्यिका गौरवमति माताजी) के साथ मंगल मिलन से हुई। इसके बाद चित्रकूट जैन मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
भारतवर्षीय जैन एकता महासंघ अध्यक्ष अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि माताजी ससंघ पावन सान्निनध्य, पंडित विमल चंद जैन बनेठा वालों के निर्देशन में चित्रकूट जैन मंदिर से निकाली गई शोभायात्रा में चांदी के रथ में भगवान महावीर स्वामी को विराजमान कर, जयकारों के साथ सांगानेर एयरपोर्ट सर्किल, पिंजरपोल गोशाला, टोंक रोड, हल्दीघाटी मार्ग होते हुए प्रताप नगर सेक्टर - 8 स्थित समारोह स्थल पर जाकर संपन्न हुई। इससे पूर्व जगह-जगह श्रीजी की शोभायात्रा का स्वागत पुष्प एवं रत्न वर्षा कर किया गया।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान : ऋषभ पंत ,मोहम्मद शमी की वापसी,बुमराह भी टीम में शामिल
आरजी कर बलात्कार-हत्या मामला :आरोपी संजय रॉय दोषी करार, सियालदह कोर्ट ने सुनाया फैसला
भाजपा ने 'आप' पर बनी फिल्म दिखाने से रोका, लगाई पुलिस फोर्स : केजरीवाल
Daily Horoscope