• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

घरों में एक गाय या एक भैंस रखने का प्रस्ताव राज्य सरकार को मंजूरी के लिये भेजा

sent to the state government for approval - Jaipur News in Hindi

जयपुर। नगर निगम जयपुर की कार्यकारिणी की बैठक में महापौर विष्णु लाटा ने प्रस्ताव रखा कि आमजन की मांग को देखते हुये नगर निगम क्षेत्रवासियों को घरों में एक गाय या एक भैंस रखने की स्वीकृति दी जानी चाहिए। सभी उपस्थित सदस्यों के समर्थन से प्रस्ताव पारित किया गया कि नगर निगम क्षेत्रवासी घरों में एक गाय या एक भैंस या उसके साथ एक बच्चे को रख सकेंगे। प्रस्ताव को विधिक राय के बाद राज्य सरकार को भेजा जायेगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि इसके लिये कम से कम 30 वर्ग गज का खाली क्षेत्र घर में होना चाहिए। राज्य सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद निगम स्तर से इसके लिये लाईसेंस जारी किये जाने का निर्णय भी बैठक में हुआ।



देवताओं/महापुरूषों, शहीदों के नाम पर मार्गो का नामकरण


आमजन की मांग को देखते हुये शहर के विभिन्न मार्गो, पार्को का नाम देवताओं, महापुरूषों, शहीदों एवं समाजसेवियों के नाम पर रखने के प्रस्ताव बैठक में पारित किये गये। पानीपेंच तिराहे से चांदपोल तक के मार्ग का नाम चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर मार्ग, विजय पथ चैराहे का नाम महाराज अग्रसेन चैराहा, जालूपुरा पार्क का नाम पूर्व पार्षद स्वर्गीय गुलाब नबी जी के नाम से रखने के प्रस्ताव बैठक में पारित किये गये।
इसी कड़ी में जवाहर नगर में स्थित 5 ग 19 से 5 क 1 तक की रोड़ का नाम भगवान झूलेलाल मार्ग, क्वीन्स रोड़ (पुरानी चौकी अजमेर रोड़ से खातीपुरा रोड़ तक) का नामकरण परमवीर चक्र कर्नल होशियार सिंह मार्ग, गोपालपुरा मोड से न्यू सांगानेर रोड़ तक का नामकरण भगवान परशुराम रोड़, सांगानेर थाने से 7 नम्बर बस स्टेण्ड जगतपुरा तक का नामकरण महर्षि बालीनाथ जी महाराज मार्ग, गायत्री नगर-ए स्थित पार्क का नाम महर्षि दधिची पार्क, झोटवाड़ा चौराहा के नामकरण किशोर सिंह सर्किल, स्वेज फार्म में सन एवं मून और ट्रिनीटी माॅल महिला अपार्टमेन्ट के पास स्थित सर्किल का नामकरण सावित्री बाई फूले सर्किल, आमेर के पीली तलाई स्थित स्टेडियम का नामकरण महात्मा ज्योतिबा फूले स्टेडियम, सांगानेर स्टेडियम का नामकरण प्रमुख समाजसेवी एवं जयपुर नगर निगम के प्रथम उपमहापौर स्वर्गीय घनश्याम बगरेट, सांगानेर मुख्य तिराहे से शिकार पुरा मोड़ तक के मार्ग का नामकरण स्वर्गीय बाबा गंगाराम नारानियां, चैरडिया पेट्रोल पंप से सांगानेर थाना तक के मार्ग का नाम पूर्व राज्य सभा सांसद स्वर्गीय श्री कृष्णलाल वाल्मिकी के नाम पर रखने के प्रस्ताव बैठक में पारित किये गये। इसी प्रकार मानसरोवर सेक्टर 6 स्थित गुरूद्वारे के पास पार्क का नामकरण शहीद डाॅ जितेन्द्र सिंह, सेक्टर 63/100 के सामने पार्क का नामकरण भगवान महावीर उद्यान करने के प्रस्ताव बैठक में पारित किये गये। इसी कड़ी में विभिन्न पार्को, मार्गो का नामकरण देवताओं, महापुरूषों, शहीदों एवं समाजसेवियों के नाम से करने के प्रस्ताव बैठक में पारित किये गये।

हजारों कार्मिकों को मेडिक्लेम पाॅलिसी की सौगात


कर्मचारियों की लम्बे समय से चली आ रही मांग को देखते हुये बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि नगर निगम में 01 जनवरी 2014 के बाद नियुक्ति हजारों कार्मिकों को मेडिक्लेम सुविधा का लाभ मिलेगा। कार्मिकों को 3 लाख रूपये तक का बीमा कवरेज इसके तहत मिलेगा। इसकी प्रीमियम राषि निगम द्वारा भरी जायेगी। लगभग 5 हजार से ज्यादा कार्मिक इससे लाभान्वित होगे।
बैठक में 33 फायरमैनों के स्थाईकरण, 33 मृतक आश्रित सफाई कर्मचारियों को अनुकम्पात्मक नियुक्ति दिये जाने, 7 को स्वास्थ्य निरीक्षक द्वितीय की नियुक्ति दिये जाने सहित विभिन्न विभागों के कार्मिकों के स्थाईकरण एवं पदोन्नति के प्रस्ताव पारित किये गये।
इस दौरान वर्षो से लम्बित मामलों में स्टेट ग्रांट एक्ट के तहत पट्टे दिये जाने के प्रस्ताव भी पारित किये गये। बैठक में लगभग 87 प्रस्तावों में से 83 प्रस्ताव पारित किये गये।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-sent to the state government for approval
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: municipal corporation jaipur, jaipur nagar nigam, mayor vishnu lata, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved