जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश में देवनारायण योजनान्तर्गत बच्चों के लिए विभाग द्वारा संचालित गुरूकुल योजना में चयनित विद्यालयों की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के लिए शिक्षा विभाग एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधियों की कमेटी बनाई जायेगी। निरीक्षण के दौरान जो विद्यालय निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप नहीं पाये जायेंगे उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
डॉ. अरूण चतुर्वेदी सोमवार को शासन सचिवालय में देवनारायण योजना की समीक्षा हेतु गठित मंत्रीमण्डलीय उप समिति की अध्यक्षता करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि देवनारायण गुरूकुल योजना कक्षा 6 से 12 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए संचालित है। प्रत्येक वर्ष योजना में 500 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता है। गुरूकुल योजना स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को गुरूकुल योजना को प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि प्रवेश प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के साथ एवं गुणवत्ता के भोजन व अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायेंगी।
उन्होंने बताया कि इस योजना में अब तक 48.21 करोड़ रुपये व्यय कर 10 हजार 260 विद्यार्थियों को लाभांवित किया जा चुका है तथा वर्ष 2017-18 में 19 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है।
बैठक में देवनारायण आवासीय विद्यालयों व छात्रावासों में चारदीवारी ऊँची कराने, लम्बित छात्रवृत्ति का भुगतान, बयाना में देवनारायण महाविद्यालय भवन का निर्माण पूर्ण कराने के लिए समबन्धित विभागों को आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में प्रशासनिक सुधार विभाग मंत्री हेमसिंह भड़ाना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिवजे.सी.महॉन्ति, निदेशक डॉ. समित शर्मा, शिक्षा विभाग के विशिष्ठ शासन सचिव अशफाक हुसैन, डी ओ पी के शासन सचिव भास्कर ए. सावंत, किरोड़ी सिंह बैंसला, हिम्मत सिंह एडवोकेट, शैलेन्द्र सिंह सहित महिला एवं बाल विकास विभाग उच्च शिक्षा, वित्त विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
भारत में निवेश करना लाभदायक : पीएम मोदी की 'मेक इन इंडिया' पहल की राष्ट्रपति पुतिन ने की तारीफ
हेमंत सरकार के नए मंत्रियों में राधाकृष्ण सबसे बुजुर्ग और शिल्पी नेहा तिर्की सबसे युवा चेहरा
बांग्लादेश में शेख हसीना के भाषणों पर क्यों लगा प्रतिबंध ?
Daily Horoscope