टोंक। राजस्थान के देवली-उनियारा उपचुनाव के दौरान विवाद में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बाद उनके समर्थकों ने पुलिस को घेरकर हिंसक प्रदर्शन किया। पुलिस ने समरावता गांव में भारी बल तैनात कर स्थिति पर काबू पाया। उधर, घटना के विरोध में प्रदेश भर के प्रशासनिक अधिकारियों ने पेनडाउन हड़ताल का ऐलान किया और मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग की है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस घटना के बाद से गांव में तनाव और बढ़ गया है। नरेश मीणा के समर्थकों ने समरावता में पुलिस पर पथराव किया और आगजनी की। हिंसा में 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें 10 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। प्रदर्शनकारियों ने एसपी विकास सांगवान की गाड़ी पर भी हमला किया, जिससे हालात और बिगड़ गए।
इस घटना की निंदा करते हुए आईएएस एसोसिएशन और अन्य संगठनों ने कड़ा रुख अपनाया है। आईएएस एसोसिएशन के प्रतिनिधि समित शर्मा ने मुख्य सचिव को पत्र लिखते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्रदेश भर में प्रशासनिक अधिकारी हड़ताल पर हैं और मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांग रहे हैं ताकि इस मामले में ठोस कार्रवाई हो सके।
नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बावजूद तनाव का माहौल कायम है। प्रशासनिक अधिकारियों की पेनडाउन हड़ताल से प्रदेश के कई हिस्सों में कामकाज प्रभावित हुआ है। अब सभी की निगाहें मुख्यमंत्री से होने वाली बैठक पर टिकी हैं।
अजित पवार को बड़ी राहत, आयकर विभाग द्वारा सीज संपत्तियां मुक्त करने का आदेश
किसान आंदोलन में हरियाणा के नहीं, पंजाब के जत्थेदार किसान - कृष्ण बेदी
एनडीए के पक्ष में माहौल बनाना हमारा मकसद, जनता चुनेगी विकास वाली सरकार - उपेंद्र कुशवाहा
Daily Horoscope