जयपुर। जवाहर कला केंद्र में चल रहे ‘चिल्ड्रंस फेस्टिवल’ के चौथे दिन चिल्ड्रंस फिल्म सोसायटी, इंडिया के सहयोग से प्रदर्शित बाल फिल्म ‘गौरू - ए जर्नी ऑफ करेज‘ की स्क्रीनिंग हुई। रामकिशन चोयल द्वारा निर्देशित यह फिल्म ‘गौरू‘ नामक एक चरवाहा बालक की जर्नी पर आधारित है, जो अपनी दादी की अंतिम इच्छा पूरा करना चाहता है, जो शादी के बाद अपने मूल स्थान पर कभी नहीं गई। दादी के गांव पहुंचने की यात्रा बेहद कठिन होते हुए भी गौरू सभी बाधाओं को पार करते हुए अपनी दादी की अंतिम इच्छा को पूरा करता है। भावनाओं से ओत-प्रोत इस फिल्म के माध्यम से वैचारिक दृढ़ता के महत्व पर जोर दिया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस फिल्म को जवाहर नगर कच्ची बस्ती, विमुक्ति स्कूल एवं ज्ञान गंगा के बच्चों ने देखा। इनके अतिरिक्त केएमडी पब्लिक स्कूल, एमपीएस इंटरनेशनल और ज्ञान मंदिर, साधु वासवानी आदि स्कूलों के स्टूडेंट्स ने भी यह फिल्म देखी। फिल्म स्क्रीनिंग के दौरान उपस्थित चोयल ने बच्चों से वार्ता की। उन्होंने बताया कि उनकी स्वयं दादी की भावनाओं से प्रेरित होकर ही उन्होंने यह फिल्म बनाई है। फिल्म में ईला अरुण, रित्विक साहोरे, वेदश्री राव, जहांगीर खान व अशोक बांठिया द्वारा अभिनय किया गया। फिल्म की स्क्रीनिंग से पूर्व एक मेडिटेशन सेशन आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने तनाव मुक्ति की विभिन्न तकनीकें सीखी।
मनीष सिसोदिया ने रोहिंग्या मामले में गृह मंत्री को लिखा पत्र, जांच की उठाई मांग
अनुब्रत मंडल का बचाव करके ममता ने अपना अपराध कबूल कर लिया : भाजपा
महाराष्ट्र के रायगढ़ में नाव में मिला अवैध हथियारों का जखीरा, एनआईए की टीम रवाना
Daily Horoscope