जयपुर। मौसमी बीमारियों, डेंगू मलेरिया एवं स्वाईन फ्लू की रोकथाम एवं व्यापक स्तर पर जन-चेतना जाग्रत करने हेतु जयपुर में संचालित ‘स्वास्थ्य दल आपके द्वार’ सघन स्क्रीनिंग व परामर्श अभियान में बुधवार को 58 हजार से अधिक घरों में डो-टु-डोर जाकर हैल्थ स्क्रीनिंग, मच्छरों की रोकथाम हेतु एंटीलार्वल गतिविधियां, स्वच्छता एवं आवश्यक परामर्श दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
साथ ही फोगिंग दल ने विभिन्न क्षेत्रों में फोगिंग कार्यवाही संपादित की है। अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वीनू गुप्ता ने अभियान में सहयोग देने के लिये नर्सिंग छात्र-छात्राओं को धन्यवाद दिया है। उन्होंने बताया कि इस सघन अभियान की सफल क्रियान्वित को देखते हुये मौसमी बीमारियों से अधिक प्रभावित अन्य जिलों में इस तरह का विशेष अभियान संचालित किया जायेगा। उन्होंने इस अभियान की तरह स्क्रीनिंग कार्य में गुणवत्ता बनाये रखने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये हैं।
आरयूएचएस के सहायक कुल सचिव शशिकांत शर्मा ने भी इस अभियान में नर्सिंग विद्यार्थियों को उनके सहयोग के लिये धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी नर्सिंग छात्र स्वास्थ्य गतिविधियों में जनभावना के अनुरूप तत्परता से हमेशा कार्य करेंगे। संयुक्त निदेशक डा. एसएन धौलपुरिया ने बताया कि विभिन्न मानिटरिंग टीमों ने क्षेत्र में स्क्रीनिंग कार्यवाही का स्पाट वैरीफिकेशन कर आवश्यक सहयोग प्रदान किया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को धनवंतरि नर्सिंग कालेज के निदेशक आरपी सैनी ने सामाजिक सरोकारों को निभाते हुये अभियान में शामिल कार्मिकों को अल्पाहार की व्यवस्था की है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान : 10 मई को होंगे चुनाव,13 मई को परिणाम
देश पर शासन करना अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानते हैं राहुल : अश्विनी वैष्णव
राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में डॉक्टरों की हड़ताल जारी,प्राइवेट अस्पताल बेचने के जारी किए विज्ञापन
Daily Horoscope