• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राज्यपाल को स्काउट गाइड संरक्षक बैज स्वावलम्बी भारत के निर्माण में सहयोगी बनें : राज्यपाल

Scouts guide patron badge to governor, become a partner in the creation of Swavalambi India: Governor - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र को राजभवन में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के पदाधिकारियों ने संरक्षक बैज भेंट किया। स्काउट-गाइड संगठन के स्टेट चीफ कमिश्नर जे.सी महान्ति, मुग्धा सिन्हा, जितेन्द्र कुमार सोनी, सांवरमल वर्मा और निर्मल पंवार ने राज्यपाल मिश्र को बैज लगाया।

राज्यपाल ने कहा है कि प्रदेश में स्काउट-गाइड संगठन को स्वावलम्बी भारत के निर्माण में सहयोगी बनना होगा। उन्हाेंने कहा कि यह संगठन युवाओं को कौशल विकास के साथ-साथ आत्मरक्षा के गुर भी सिखायें। राज्यपाल ने इस संगठन के विस्तार की आवश्यकता जताते हुए कहा कि युवा पीढी में सहयोग की भावना पैदा करने के लिए संगठन के कार्य महत्वपूर्ण है। राज्यपाल ने कहा कि संगठन को परम्परागत खेलों के साथ आपदा जैसी परिस्थितियों में मदद की पहल करनी चाहिए। उन्होंने संगठन के मतदान के दौरान वरिष्ठ नागरिकों की मदद करने के प्रयास की सराहना भी की।

मिश्र को महान्ति ने बताया कि स्काउट व गाइड अन्तर्राष्ट्रीय अराजनैतिक, वर्गहीन संगठन है, जो बालक-बालिकाओं, युवक-युवतियों को देश व समाज के लिए उपयोगी नागरिक बनाने के प्रयास करता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ग्यारह लाख से अधिक स्काउट व गाइड पंजीकृत हैं तथा सम्पूर्ण राष्ट्र में गुणवत्ता की दृष्टि से प्रदेश का यह संगठन श्रेष्ठ स्थान पर है।

कुलाधिपति से कुलपति मिलेः - राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र से मंगलवार को यहां राजभवन में राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर के कुलपति आर.के. कोठारी, राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर के कुलपति राजाबाबू पंवार व महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर के कुलपति आर.पी. सिंह ने शिष्टाचार मुलाकात की।

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सचिव की मुलाकातः - राज्यपाल कलराज मिश्र से मंगलवार को यहां राजभवन में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सचिव शुचि शर्मा ने मुलाकात की। राज्यपाल ने शर्मा से चर्चा के दौरान राज्य की उच्च और तकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने की आवश्यकता बताई। राज्यपाल ने कहा कि कुलपति समन्वय समिति की बैठक जल्दी ही बुलाई जायेगी।

राज्यपाल को पुस्तक भेंटः - राज्यपाल कलराज मिश्र को डॉ. पियूष त्रिवेदी ने मुद्रा थेरेपी पुस्तक की प्रति भेंट की। राज्यपाल मिश्र को डॉ. त्रिवेदी ने बताया कि यह तकनीक प्राचीन है और आधुनिक समय में भी रोगों की चिकित्सा के लिए उपयोगी है। इस मौके पर पूर्व मंत्री जोगेश्वर गर्ग, पूर्व कुलपति बी.एल.गौड़, वैध रघुनन्दन शर्मा और डॉ. गोविन्द पारीक योगाचार्य मौजूद थे।

राज्यपाल बुधवार को वाराणसी जायेंगेः- राज्यपाल श्री कलराज मिश्र बुधवार को प्रातः
जयपुर से वाराणसी जायेंगे। श्री मिश्र वहां काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय की पं. दीनदयाल उपाध्याय पीठ की ओर से आयोजित पं. दीनदयाल उपाध्याय की 103वीं जयन्ती कार्यक्रम में भाग लेंगे। राज्यपाल श्री मिश्र बुधवार को ही सांय जयपुर लोट आयेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Scouts guide patron badge to governor, become a partner in the creation of Swavalambi India: Governor
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: governor kalraj mishra, rajasthan state bharat scout guide, officials, patron badge presented, jaipur news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved