जयपुर /जैसलमेर । राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में जैसलमेर में चल रहे 5 दिवसीय राज्य स्तरीय आर्गेनाइजर्स परफोरमेन्स रिव्यू सेमीनार में प्रदेश भर से आए स्काउट गाइड पदाधिकारियों ने जैसलमेर के भौगोलिक परिवेश, जैव विविधता, बहुरंगी प्रकृति, सामरिक एवं ऎतिहासिक दर्शनीय स्थलों आदि का अध्ययन भ्रमण किया और इन्हें देख बेहद अभिभूत हो उठे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सेमीनार के मुखिया एवं राज्य संगठन आयुक्त गोपाराम माली ने बताया कि राजस्थान भर के जिला एवं संभागस्तरीय स्काउट-गाइड पदाधिकारियों ने जैसलमेर जिले के स्थानीय संघ रामगढ़ के ईको क्लब विद्यालयों का विजिट किया तथा वहां जल संरक्षण, पौधारोपण, प्राकृतिक जैवविविधता, मरुस्थलीय वनस्पति, पर्यावरण संरक्षण सहित परिवेशीय खासियतों एवं पर्यावरण के विभिन्न आयामों पर चर्चा कर जरूरी निष्कर्ष तलाशे और इन्हें परस्पर साझा किया।
पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
पदाधिकारियों के अध्ययन दल ने जैसलमेर की नेचर(प्रकृति) के साथ ही यहां की वनस्पति, जनजीवन, लोक सांस्कृतिक परंपराओं, जीव-जन्तु, भौगोलिक स्थितियों आदि का अवलोकन किया तथा इनसे सीख लेकर अपने-अपने जिले में पर्यावरण संरक्षण हेतु उत्कृष्ट कार्य करने का संकल्प लिया। विशेष तौर पर दल ने पोलिथीन उन्मूलन के लिए समर्पित प्रयासों की आवश्यकता जताते हुए इस दिशा में समन्वित कारगर सहभागिता निभाने का प्रण लिया।
LIVE - आईटीओ इलाके के बाद अब किसानों का नांगलोई में उपद्रव, ट्रैक्टर से तोड़े सीमेंट के बेरिकेट्स, देखें तस्वीरें
दिल्ली में प्रदर्शनकारी किसानों ने किया हंगामा, और फिर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, देखें तस्वीरें
किसान रैली : राकेश टिकैत बोले- उपद्रव फैलाने वाले राजनीतिक लोग, जो आंदोलन को खराब करना चाहते है
Daily Horoscope