जयपुर। जवाहर सर्किल थाना इलाके में सोमवार रात को आश्रम कट के पास एक स्कूटी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार एक युवक, युवती की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को जयपुरिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस वाहन की तलाश कर रही है।
दुर्घटना थाना पूर्व ने बताा कि मृतक युवक कमल शर्मा (22) निवासी निवाई बढ़ की ढाणी और युवती ममता सैन (2०) निवासी सांगानेर कच्ची बस्ती है। पुलिस ने बताया कि दोनो स्कूटी पर सवार हो कर आश्रम मार्ग से होकर गुजर रहे थे। तभी एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि दोनों आपस में परिचित है और किसी काम से जा रहे थे।
गणतंत्र दिवस में हिस्सा लेने आए कैडेट्स से पीएम मोदी ने की बात, युवाओं को दी प्रेरणा
दिल्ली चुनाव :शाह ने बीजेपी का संकल्प पत्र पार्ट-3 जारी किया, बोले- केजरीवाल जैसा झूठ बोलने वाला नहीं देखा
जबलपुर के चार निजी स्कूलों को फीस के 38 करोड़ रुपए लौटाने के आदेश
Daily Horoscope