जयपुर। राज्य में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए मेडिकल सहित अन्य उच्च तकनीकी शिक्षा के लिए वर्तमान में संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के क्रियान्वयन को और प्रभावी बनाया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने शुक्रवार को सचिवालय स्थित अपने कक्ष में आयोजित बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अजा-जजा वर्ग के विद्यार्थियों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता देने से संबंधित बजट घोषणा की क्रियान्विति के संबंध में आयोजित इस बैठक मेें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों की संख्या एवं छात्रवृत्ति के रूप में देय राशि से संबंधित आंकड़े एकत्रित किए जाएं।
उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों को मेडिकल एवं अन्य उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने में किसी प्रकार की वित्तीय परेशानी नहीं हो, इसके लिए विभाग की ओर से चलाई जा रही इस योजना की प्रभावी मॉनिटरिंग कर विद्यार्थियों को समय पर छात्रवृत्ति का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक जैन तथा निदेशक डॉ. समित शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
आईबी की रिपोर्ट पर गौतम अडानी को मिली जेड कैटेगरी सुरक्षा
झारखंड में सरकार गिराने को गड्ढा खोद रही थी भाजपा, बिहार में खुद गिर गयी - भूपेश बघेल
बंगाल का शिक्षक भर्ती घोटाला - सीबीआई ने आयोग के 2 पूर्व अधिकारियों को गिरफ्तार किया
Daily Horoscope