• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पूर्व चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के गृह जिले में घोटाला - फर्जी एक्स-रे लगाकर सिलिकोसिस बीमारी के नाम 413 लोगों के नाम उठा लिए 12.39 करोड़ रुपए

Scam in the home district of former Medical Minister Parsadi Lal Meena - Rs 12.39 crore taken from 413 people in the name of silicosis disease by using fake X-rays - Jaipur News in Hindi

सत्येंद्र शुक्ला

जयपुर । राजस्थान के पूर्व चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के गृह जिले दौसा में सिलिकोसिस बीमारी के अनुदान का बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। हुआ यूं कि फर्जी एक्स-रे लगाकर सिलिकोसिस बीमारी के नाम पर 413 लोगों के नाम पर 12.39 करोड़ रुपए उठा लिए। इन फर्जी एक्सरों का जब जांच कमेटी ने सिटी स्कैन किया तो पूरा मामला खुलकर सामने आया। इसके बाद बाकी फर्जी लोगों को अनुदान देने से रोक दिया।
दौसा जिले में सिलिकोसिस के बीमारों को अनुदान देने में घपले की शिकायत के बाद सवाई मानसिंह अस्पताल की तरफ से गठित तीन सदस्यीय डॉक्टरों की जांच कमेटी बनाई गई। जांच कमेटी ने मामले में हर एक पहलू की जांच की तो पता चला कि अनुदान लेने वालों को सिलिकोसिस की न तो बीमारी थी और न ही लक्षण थे। यह बात उजागर होने के बाद अन्य लोगों के भी अनुदान को रोक दिया गया।

रेडियोग्राफर्स ने किया घपला
फाइनल जांच रिपोर्ट में बताया गया है दौसा जिले के सिलिकोसिस बोर्ड के सदस्यों और रेडियोग्राफर्स ने सिलिकोसिस प्रमाणीकरण में गंभीर अनियमितता की है । जिससे इस बोर्ड के जरिये गलत रूप से प्रमाणित प्रकरणों में से 413 प्रकरणों में ऑटो-अप्रुवल प्रक्रिया के जरिये 12 करोड़ 39 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है । जांच रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड के सदस्यों और रेडियोग्राफर ने गलण प्रमाणीकरण करके राजकोष को हानि पहुंचाई गई है । यह जांच रिपोर्ट 20 नवंबर 2023 को प्रस्तुत की गई है।


यह है पूरी कहानी
सवाई मानसिंह अस्पताल की तरफ से गठित चेस्ट रेडियाग्राफ रिव्यू की कमेटी की फाइनल रिपोर्ट के मुताबिक दौसा जिले के 2464 सिलिकोसिस मामले की जांच की गई। इसमें से 413 मामलों में गंभीर अनियमितताएं की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक महिला की जगह पुरुष और पुरुष की जगह महिला का एक्सरे लगाकर 3 लाख रुपए प्रति मरीज का भुगतान उठा लिया। महुआ में जब यह मामला सामने आया तो चिकित्सा विभाग ने खुद संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई की। बाद में राज्य स्तरीय जांच कमेटी का गठन करवाया गया।


दौसा जिले के सिलिकोसिस बोर्ड के डॉक्टर, जिन पर हैं आरोप


1. डॉ. बत्तीलाल मीना, 2. डॉ. देवीनारायण शर्मा , 3. डॉ. दिनेश, 4. डॉ. मनोज कुमार, 5. डॉ प्रहलाद कुमार दायमा, 6. डॉ. प्रेम कुमार, 7. डीटीओ मुकेश कुमार सिरोवा

यह है रेडियोलॉजिस्ट

1. डॉ. बाबू लाल बूरी, 2, डॉ. घनश्याम मीणा, 3. डॉ. मान प्रकाश सैनी, 4. डॉ. मान प्रकाश सैनी,5. डॉ. विनय प्रकाश माहेश्वरी


यह है रेडियोग्राफर

1. जयप्रकाश, 2. कौशल जोशी, 3 केतन कुमार, 4 मनोहर लाल यादव, 5. पिंकी धाकड़, 6. रिंकू यादव, 7. संदीप कुमार शर्मा, 8. संगीता सुखवाल, 9 रामराज मीना, 10. शंकर लाल मीना, 11 शरद कुमार यादव


आपको बता दें कि सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित मरीज को बोर्ड के सदस्यों की तरफ से प्रमाणीकरण के बाद 3 लाख रुपए की एकमुश्त आर्थिक सहायता दी जाती है। वहीं पीड़ित मरीज की मृत्यु के बाद आश्रितों को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। साथ ही पीड़ित मरीज के अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रुपये की धनराशि देने का भी प्रावधान है ।

निदेशलाय विशेष जन योग्य की तरफ से जांच रिपोर्ट चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग को भेजी है। विभाग के स्तर पर कार्रवाई होनी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Scam in the home district of former Medical Minister Parsadi Lal Meena - Rs 12.39 crore taken from 413 people in the name of silicosis disease by using fake X-rays
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: silicosis portal, former medical minister parsadilal meena silicosis disease, rajasthan crime news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved