जयपुर। राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सवाई माधोपुर जिले में जिला प्रशासन एवं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा “एक वर्ष परिणाम उत्कर्ष” थीम पर लगाई गई विकास कार्याे की प्रदर्शनी का गुरूवार को जिला प्रभारी मंत्री गौतम कुमार दक ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सवाई माधोपुर जिला प्रभारी मंत्री ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा राज्य व सवाई माधोपुर जिले के विकास को प्रदर्शित करते छायाचित्रों के साथ-साथ जिला स्तर पर हुए कार्यक्रमों व विकास कार्यो की झलक भी प्रदर्शनी में देखने को मिली। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने पंच गौरव, फल-फूल प्रदर्शनी का भी फीता काटकर उद्घाटन कर अवलोकन किया।
इस दौरान उन्होंने विद्युत विभाग द्वारा सौर ऊर्जा से विद्युत का उत्पादन तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा जिले में बनाये जा रहें मेडिकल कॉलेज आधारित मॉडल, पंचायत राज द्वारा आदर्श ग्राम पंचायत से संबंधी मॉडल, चिकित्सा विभाग द्वारा लगाए गए आयुष्मान आरोग्य मंदिर मॉडल, शिक्षा विभाग द्वारा पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मॉडल , आईसीडीएस द्वारा आंगनबाड़ी मॉडल सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल्स पर विकास को प्रदर्शित करते मॉडल्स एवं छायाचित्रों के माध्यम से जिले में हुए विकास का अवलोकन कर एक वर्ष मेें किये गये विकास कार्याे की जानकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से प्राप्त की। उन्होंने अलग वर्ष प्रदर्शनी के और अधिक बेहतर एवं जनुपयोगी बनाने के निर्देश भी प्रदान किए। उन्होंने आमजन, विद्यार्थियों से 12 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाली विकास प्रदर्शनी का अवलोकन कर लाभ उठाने की अपील की है।
इस दौरान सवाई माधोपुर जिला प्रभारी सचिव संदीप वर्मा, जिला कलक्टर शुभम चौधरी, जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित, नगर परिषद सभापति सुनील तिलकर, खण्डार प्रधान नरेन्द्र चौधरी सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, लाभार्थी उपस्थित रहे।
सरकार बनने के बाद सीवर ओवरफ्लो की शिकायतों पर सबसे पहले होगा काम : केजरीवाल
प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के कटआउट को यमुना में डुबोया, लिखा था- 'मैं फेल हो गया'
सुबियांतो का राष्ट्रपति भवन में स्वागत, भारत और इंडोनेशिया के बीच घनिष्ठ सहयोग की जताई प्रतिबद्धता
Daily Horoscope