जयपुर। जवाहर कला केंद्र की चतुर्दिक आर्ट गैलरी में कला चर्चा ग्रुप की ओर से ग्रुप पेंटिंग एग्जीबिशन ‘इम्पल्शन’ की शुरुआत हुई। एग्जीबिशन में जयपुराइट्स को कला के विविध आयामों का अनूठा संगम देखने को मिला। एग्जीबिशन में प्रदेशभर के लगभग 35 वरिष्ठ और युवा कलाकारों ने अपने उत्कृष्ठ कार्यों को प्रदर्शित किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कलाकरों ने जहां अपने मनोभावों और कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से कैनवास पर उकेरा है, वहीं कई कलाकरों ने स्कल्प्चर और इंस्ट्रॉलेशन के माध्यम से अपने भावों को व्यक्त करने की कोशिश की है। कलाकारों द्वारा विविध माध्यमों की 150 से अधिक कलाकृतियों, मूर्तिशिल्प एवं फोटोग्राफ्स को एग्जीबिशन में प्रदर्शित किया गया है। किसी कलाकार ने अपनी कला के माध्यम से बेटी-बचाओ, स्वच्छ भारत, पर्यावरण संरक्षण जैसे कई संदेश दिए, वहीं किसी कलाकार ने स्त्री की मनोदशा और भावों को खूबसूरती से व्यक्त किया है। एग्जीबिशन के दौरान जयपुराइट्स को कला के विविध आयामों से रूबरू होने के साथ-साथ कलाकारों की कला को जानने और समझने का भी मौका मिल रहा है।
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
अगर कन्हैया लाल की हत्या असम में हुई होती तो मैं 10 मिनट में हिसाब बराबर कर देता - हिमंत सरमा
विशेषसत्र के दौरान लोकसभा में 160 प्रतिशत हुआ काम : अध्यक्ष ओम बिरला
Daily Horoscope