• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सत्याग्रहः अन्न-जल छोड़ चुके उपेन यादव की तबीयत बिगड़ी, एसएमएस में भर्ती

Satyagraha: Health of Upen Yadav, who had given up food and water, deteriorated, admitted in SMS - Jaipur News in Hindi

सरकार ने नहीं हटाया अजमेर में युवाओं पर लाठीचार्ज करने वाला थानाधिकारी

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग के बाहर अजमेर में 7 फरवरी को बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज करने वाले थानाधिकारी को सस्पेंड करवाने के लिए सत्याग्रह कर रहे उपेन यादव की रविवार रात अचानक तबीयत खराब हो गई। मानसरोवर पुलिस उन्हें पहले जयपुरिया अस्पताल लेकर गई। फिर वहां से उपेन को सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर कर दिया गया। उपेन को रात 11.15 बजे सवाई मानसिंह अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर न्यू मेडिकल आईसीयू में भर्ती किया गया है।
उपेन यादव राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर पर सरकारी नौकरियों में अनियमितताओं, पेपर लीक और खाली पदों को भरे जाने की मांगों को लेकर युवाओं के साथ आंदोलन कर रहे हैं।
इधर, उपेन यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद प्रदेश के युवाओं में राज्य सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है। वे सोशल मीडिया के जरिए सरकार से अपील कर रहे हैं कि वह अजमेर के थानाधिकारी को तत्काल सस्पेंड करे। अन्यथा राजस्थान के हर घर से एक युवा उपेन के साथ अनशन पर बैठेगा। सरकार को चाहिए कि वह उपेन यादव की मांगों को माने और गलत व्यवहार करने वाले पुलिस कर्मियों को दंडित करे।
उल्लेखनीय है कि उपेन यादव ने पेपर लीक की घटनाओं को रोकने और नकल माफिया पर प्रभावी कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर प्रदेश व्यापी आंदोलन चलाया हुआ है। उनकी मांग है कि परीक्षाओं के दौरान जो भी डमी या फर्जी परीक्षार्थी पकड़े जाते हैं उन्हें आजीवन प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अयोग्य घोषित किया जाए। इसमें वह अभ्यर्थी भी शामिल हो जो अपनी जगह किसी और से परीक्षा दिलवा रहा है। इसके साथ नकल माफिया को सख्त धाराएं लगाकर जेल में डाला जाए।
अनशन खत्म करने की भी अपीलः
राजस्थान के युवा उपेन यादव से अनशन खत्म करने की भी अपील कर रहे हैं। उनका कहना है कि लोकतंत्र में केवल सिर गिने जाते हैं। बेरोजगार युवाओं की चिंता किसे है। वह तो सरकार और राजनीतिक दलों के लिए वोट बटोरने और आंदोलनों में झोंकने का साधन हैं। इसके साथ ही कई युवा उपेन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Satyagraha: Health of Upen Yadav, who had given up food and water, deteriorated, admitted in SMS
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: satyagraha, upen yadav, sms hospital, jaipur, rajasthan\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved