• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी के स्वच्छता के संकल्प को आगे बढ़ाया: डाॅ. पूनिया

Satish Poonia said, Prime Minister Narendra Modi took forward Mahatma Gandhi resolve for cleanliness - Jaipur News in Hindi

जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया ने गुरुवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथी पर भाजपा कार्यकर्ताओं को महात्मा गांधी के विचारों और सिद्धांतों को अपनाने का संदेश देते हुए कहा कि शहीद दिवस पर हम कृतज्ञतापूर्वक महात्मा गांधी और अनगिनत स्वतंत्रता सैनानियों को याद करते हैं, जिन्होंने हमारी स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। महात्मा गांधी के विचारों और सिद्धांतों को आत्मसात करने से ही देश मजबूत बनेगा।

डाॅ. पूनिया ने कहा कि महात्मा गांधी के विचार पूरी दुनिया के लिए लाभदायक है। उन्होंने भारत में अहिंसा और ग्राम स्वराज्य का दर्शन दिया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का विचार था कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है, इसलिए किसान समृद्ध होगा तो देश उन्नत होगा। जीवन में छोटे-छोटे संकल्पों से जीवन को बदला जा सकता है ऐसे ही संकल्प देशवासियों को प्रधानमंत्री मोदी ने संकल्पित करवाए।

डाॅ. पूनिया ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी के विचारों और सिद्धांतों को अपनाते हुए भारत को सशक्त बनाने का काम किया है। मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान चलाया जिससे देश में सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ी, गरीबों के उत्थान के लिए जन-धन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा योजना जैसी अनेक योजनाएं चलाई, जिससे गरीब के सर पर मकान आया और उसे रोजगार के अवसर प्रदान हुए, इसी प्रकार उज्जवला योजना के ग्रामीण महिलाओं को चूल्हे के धूएं से मुक्ति मिली। शौचालय निर्माण से गंदगी कम हुई और रोगों पर रोकथाम हुई। बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ से नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला। आयुष्मान भारत से गरीब और सामान्य व्यक्ति को स्वास्थ्य की सुरक्षा मिली। फसल बीमा योजना से किसानों से लाभ हुआ।

डाॅ. पूनिया ने कहा कि जिस प्रकार महात्मा गांधी ने स्वंतत्रता के आंदोलन में खादी को अपना हथियार बनाया था और जीवन पर्यन्त उसे हर भारतीय को अपनाने का संदेश देेते रहे, उसी लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए मोदी लगातार कई वर्षों से खादी के प्रोत्साहन और प्रचार-प्रसार के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने मन की बात कार्यक्रम में देश के हर व्यक्ति को खादी का एक उत्पाद खरीदने का आह्वान भी किया था। केन्द्र सरकार की नीतियों के कारण आज विश्व में भारत का मान बढ़ा है।

डाॅ. पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सामान्य व्यक्तियों को पुरस्कारों के लिए चुना जाना एक उत्साहजनक और सभी के लिए प्रेरणादायी है। पद्मश्री पुरस्कार ऐसे लोगों को देकर सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाना, पुरस्कृत करना, यह सोच भी सरकार की महात्मा गांधी से प्रेरित है। हमारे राजस्थान से इसके लिए पांच सामान्य व्यक्तियों का चयन किया गया है। सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए हिम्मता राम भांबू, स्वचछता श्रेणी में उषा चैमर, पर्यावरण संरक्षण के लिए सुंडाराम वर्मा और उस्ताद अनवर खान मांगनियार तथा भाई चारे की भजनों के लिए मुन्ना मास्टर को देश के चौथे सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान के लिए चुना गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Satish Poonia said, Prime Minister Narendra Modi took forward Mahatma Gandhi resolve for cleanliness
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan, bharatiya janata party, bjp state president dr satish poonia, satish poonia, prime minister narendra modi, mahatma gandhi, cleanliness resolutions, martyrs day, hathma gandhi\s death anniversary, jaipur news, rajasthan news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved