• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान से देश में आए हैं बड़े बदलाव: डाॅ. पूनियां

Satish Poonia said Big changes have come in the country due to the call of Prime Minister Narendra Modi - Jaipur News in Hindi

जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां शनिवार को पृथ्वीराज चाैहान की नगरी में देश की तरुणाई से हुए रूबरू। मौका था, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर एवं किशनगढ, अजमेर के रतनलाल कंवरलाल पाटनी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन। इस अवसर पर छात्रों एवं गणमान्य लोगों का संबोधित करते हुए डाॅ. सतीश पूनियां ने 26 नवम्बर को भारत के संविधान को 70 वर्ष पूर्ण होने पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा और आशा जताई कि सभी छात्र संविधान की रक्षा में सदैव तैयार रहेंगे। आधुनिक भारत में संविधान एक महाकाव्य के समान है, जिसका महत्व श्रीमद्भगवतगीता जैसा है। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का जिक्र करते हुए कहा कि वे विद्यार्थियों के मध्य आकर सदैव भारत के भविष्य को देखते थे। वे कहते थे, युवाओं में परमाणु बम जैसी ऊर्जा होती है। बम तो केवल विध्वंस कर सकता है, लेकिन युवाओं में सृजन की शक्ति होती है, वे देश और समाज को बदल सकते हैं।
डाॅ. पूनियां ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान से देश में कई बड़े बदलाव आए हैं। स्वच्छता के प्रति और सिंगल यूज प्लास्टिक बंद हो, जनता में जागरूकता आई है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के स्वाभिमान को जिंदा रखने का काम किया है। क्या हम कल्पना कर सकते थे कि दुनिया का सबसे बड़ा पूंजीपती देश, जिसकी पूरी दुनिया में धाक है, उस देश का राष्ट्रपति आपके प्रधानमंत्री के लिये लाल कालीन बिछाकर खड़ा हो जाएगा। यह सब हमारे हिन्दुस्तान के नौजवानों की ताकत है।
डाॅ. पूनियां ने कहा कि जातिवाद और भ्रष्टाचार से लड़कर ही विद्यार्थी देश और समाज का भला कर सकते हैं। आजकल इंटरनेट और सोशियल मीडिया का जमाना है। इसमें युवाओं का योगदान अधिक है। इस देश में चल रहे एक ही परिवार के राज को समाप्त करने में युवाओं के साथ सोशियल मीडिया का भी बड़ा योगदान रहा है। भारत युवाओं का देश है, युवा ही देश का भविष्य हैं।
यह लोकतंत्र हमें आसानी से नहीं मिला है। आप सब जो नारा लगा रहे हो, भारत माता की जय, वंदेमातरम् इन नारों का अभिमान किसने दिया। वे भारत के नाम और अनाम शहीद हैं, जिन्होंने पहले मुगल और फिर अंग्रेजों से संघर्ष करके भारत को दोबारा खड़ा किया। भारत जमीन का टुकड़ा नहीं है, बल्कि जीता जागता राष्ट्र है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, यही भारत की विश्व में पहचान है। इस लोकतंत्र को हमने जिंदा, अक्षुण्ण और संरक्षित रखा। 25 जून, 1975 को इस लोकतंत्र पर पहरा बिठा दिया। हिन्दुस्तान की आजादी छीन ली। इस आपातकाल के खिलाफ आजादी के बाद सबसे बड़ा आंदोलन हुआ, जो जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में हिन्दुस्तान के तमाम विद्यार्थी संगठनों ने किया। आपातकाल हटाना पड़ा। देश में फिर से लोकतंत्र की स्थापना हुई। इसलिए अपनी शक्ति को पहचाने। लोकतंत्र की परम्परा के साथ आगे बढ़ें।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां के साथ सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल, सुरेश रावत, शंकर शिव रावत, जिलाध्यक्ष बी. पी. सारस्वत, शिवशंकर हेड़ा, रामस्वरूप चौधरी इत्यादि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Satish Poonia said Big changes have come in the country due to the call of Prime Minister Narendra Modi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan, bjp president dr satish poonia, prime minister narendra modi, bjp, bharatiya janata party, rajasthan news, jaipur news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved