• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

2 अप्रैल को जयपुर में जुटेंगे सनातन प्रेमी

Sanatan lovers will gather in Jaipur on 2 April - Jaipur News in Hindi

-डॉ. सुधांशु त्रिवेदी और कपिल मिश्रा करेंगे संवाद

जयपुर।
नवोन्मेष फाउंडेशन के द्वारा विक्रम संवत 2080, रविवार 2 अप्रैल को सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण को लेकर एक वैचारिक मंथन 'नवोन्मेष' का आयोजन किया जाएगा। नवोन्मेष के समन्वयक जुगल शर्मा ने बताया कि सनातन संस्कृति इस पृथ्वी की सबसे पुरातन जीवित मानव संस्कृति है। अनेकों शताब्दियों के संचित ज्ञान के कारण भूतकाल में यह पूरे विश्व को मार्गदर्शन प्रदान करती रही है।

'वसुधैव कुटुम्बकम' की भावना से ओतप्रोत 'कृण्वन्तो विश्वमार्यम' की वेदवाणी के कारण भारत विश्वगुरू कहलाता था। अपने विशद वैज्ञानिक शोधों के कारण अत्यंत समृद्ध होने से इसे सोने की चिडिया कहा जाता था। इस संस्कृति की वह बाते जो इसे महान बनाती थी। कालक्रम के प्रभाव से वह शीतनिद्रा में चली गई। इसको भूला दिया गया।।

अब इसका दुष्प्रभाव मानव समाज पर दिखने लगा है। अविवेकी और ईष्र्यालु स्वभाव के कारण मानव समाज में परिवार से लेकर पूरे विश्व में विघटन दिखाई पडता है। अनेकों विनाशकारी हथियारों का निरंतर निर्माण हो रहा है। यह पृथ्वी का विनाश करने में सक्षम है। ऐसे विषैले वातावरण को समाप्त करने के लिए विश्व समुदाय को सनातन संस्कृति के 'नवोन्मेष' अर्थात पुनर्जागरण की आवश्यकता है । 'नवोन्मेष' का उद्देश्य भी यही है।

वर्तमान भारतीय एवं वैश्विक परिदृश्य जो सनातन संस्कृति के लिए अनेक चुनोतियाँ पेश कर रहा है। कैसे हम इन चुनौतियों को अवसर में बदल सकते है। इसके लिए ही नवोन्मेष का वैचारिक मंथन आयोजित किया जा रहा है। रविवार 2 अप्रैल 2023 को होटल क्लार्क आमेर में सुबह 10 बजे से आयोजित नवोन्मेष में पूरे दिन के मंथन को 3 सत्र में विभाजित किया गया है।

सत्र के विशेषज्ञ

2 अप्रैल 2023 को सुबह 9 बजे से आगंतुकों का पंजीकरण शुरू हो जाएगा। इसके बाद अल्पाहार होगा। 10 बजकर 10 मिनिट से सवा दस बजे दीप प्रज्वलन ओर वेदध्वनि होगी। सुबह 10 बजे से प्रस्तावित प्रथम सत्र को हिंदू इकोसिस्टम के संंस्थापक अध्यक्ष कपिल मिश्रा सम्बोधित करेंगे। वहीं, सुबह 11 बजे से स्वावलंबन से समृद्धि विषयक सत्र को जेएनयू में आणविक चिकित्सा के विशेषज्ञ और प्रोफेसर आनंद रंगनाथन सम्बोधित करेंगे। इसी तरह महिला सत्र आर्या- सर्व गुण सम्पन्न विषयक सत्र को ऑप इंडिया की स्तंभकार, पत्रकार और सम्पादक नूपुर जे शर्मा सम्बोधित करेगी। जबकि, दोपहर सवा तीन बजे से गुण कर्म और विभागश: विषयक सत्र को राज्यसभा सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधाशु त्रिवेदी सम्बोधित करेंगे।

एक हजार का पंजीयन

वैज्ञारिक मंथन के लिए एक हजार से ज्यादा सनातन प्रेमियों ने अपना ऑनलाइन पंजीयन करवाया है। इनमें नीति निर्धारक, बैंककर्मी, भारतीय और राजस्थान के प्रशासनिक सेवा अधिकारी, उद्योगपति, राजनैतिक पृष्ठभूमि से जुडे व्यक्ति, सनातन में रूचि रखने वाले आमजन सहित कई विद्वतजन शामिल है।


तीन सत्र ओर चर्चा के बिंदु

स्वावलंबन से समृद्धि

सुबह 11 बजे से स्वावलंबन से समृद्धि विषयक सत्र को जेएनयू में आणविक चिकित्सा के लेखक और प्रोफेसर आनंद रंगनाथन सम्बोधित करेंगे। इस वैचारिक सत्र के दौरान प्राचीनकाल में कर्म के आधार पर व्यवसाय का चुनाव, खेती एक श्रेष्ठतम व्यवसाय, नौकरी को दास कर्म की वृति, कृषि संस्कृति, फसल चक्र, मोटा अनाज-काला चावल- मसाला फसलों के औषधीय गुण, धात्विक विज्ञान अर्थात जिंक, पारा, मैग्रीशियम, मिश्रित धातु उत्पादन तकनीक में हमारी श्रेष्ठता, दुनिया में आयुर्वेद, सर्जरी और काय चिकित्सा में चरक और सुश्रुत का नाम, पुरातन और सनातक की ताकत, स्वर्णकाल में लौटने में डेमोग्राफिक डिविडेंड का उपयोग आदि विषयों पर चर्चा की जायेगी।

आर्या - सर्व गुण सम्पन्न

इसी तरह आर्या- सर्व गुण सम्पन्न विषयक सत्र को ऑप इंडिया की स्तंभकार, पत्रकार और सम्पादक नूपुर जे शर्मा सम्बोधित करेगी। इस सत्र में भारतीय संस्कृत और नारी सम्मान, वर्तमान में नारी का बदलता स्वरूप, कारण और उसके दुष्प्रभाव, आधुनिक नारी के मन की भ्रांतिया और उसका निराकरण, सनातन में नारी को शिक्षा का अधिकार, आधुनिक काल में नारी और धर्म, घर-परिवार में बेटियों, बहू और महलाओं की भूमिका और जागरूकता पर चर्चा की जायेगी।

गुण - कर्म - विभागश:

इस सत्र को को राज्यसभा सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधाशु त्रिवेदी सम्बोधित करेंगे। सत्र के दौरान आर्य भारत के निवासी, संस्कृत भाषा की श्रेष्ठता, सनातन का गौरवशाली इतिहास, प्राचीन भारत में सभी वर्गाे को शिक्षा का अधिकार, रामायण, महाभारत, श्रीमदभागवत गीता का लेखन और आधुनिक इतिहासकारों और वामपंथियों द्वारा इन ग्रंथो को कपोल कल्पित कहा जाना, मध्यकाल में शोषण और जातिवाद के साथ-साथ सनातन में समरसता विषय पर मंथन किया जायेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sanatan lovers will gather in Jaipur on 2 April
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, innovation foundation, april 2, brainstorming, innovation, jugal sharma, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved