• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

RTH बिल : चिकित्सकों में रोष व्याप्त, आंदोलन को देशव्यापी बनाया जाएगा - डाॅ संजीव गुप्ता

RTH Bill: Fury among doctors, movement will be made countrywide - Dr. Sanjeev Gupta - Jaipur News in Hindi

जयपुर। सोमवार को राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों पर हुए लाठीचार्ज के बाद प्रदेशभर के चिकित्सकों में रोष व्याप्त है। अब चिकितकों ने इस आंदोलन को देशव्यापी बनाने का निर्णय लिया है। मीडिया प्रभारी डाॅ संजीव गुप्ता ने कहा है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों से बात कर इस आंदोलन को देशव्यापी बनाया जाएगा।

डाॅ संजीव गुप्ता ने बताया कि राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में सोमवार को पूरे राज्य से करीब 5000 चिकित्स्क जयपुर मेडीकल एसोसिएशन भवन सवाई मानसिंह अस्पताल परिसर में एकत्रित हुए। वहां एक विशाल आमसभा के बाद रेली के रूप में विधान सभा की ओर कूच किया, लेकिन अचानक अहिंसा सर्कल पर पुलिस का भारी जाब्ता आया और रेली का नेतृत्व कर रहे इण्डियन मेडीकल एसोसियेशन के मीडिया चेयरमैन डाॅ संजीव गुप्ता और हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ इंडिया के सचिव डाॅ सरबेश शरण जोशी को धोखे से डिटेन कर पुलिस जीप में बैठाया और दो घंटे तक सांगानेर, जगतपुरा घुमाते हुए टोंक रोड पर पुलिया के पास छोड़ दिया। इस बीच पुलिस ने अहिंसा सर्कल से विधान सभा की ओर जाने की बजाय चिकित्सकों की रैली की सी स्कीम की ओर मोड़ कर स्टेच्यू सर्किल पर रोक दिया और चिकित्सको को आगे बढ़ने से रोक दिया।

चिकित्सकों में इस बात को लेकर काफी रोष हो गया। विरोध स्वरूप पुलिस ने वहां लाठीचार्ज कर दिया, जिसकी वजह से 4 चिकित्सकों डाॅ विजय कपूर, डाॅ राजीव लोचन तांबी, डाॅ अर्चना शर्मा, डाॅ संदीप चौधरी को चाट आई और डाॅ संदीप चौधरी के हाथ में फ्रेक्चर हो गया। शांति पूर्वक रेली निकाल रहे चिकित्सकों के ऊपर बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज की इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भर्त्सना करती है।

मीडिया चेयरमैन डाॅ संजीव गुप्ता ने बताया इसके बाद 5 चिकित्सकों का एक प्रतिनिधि मंडल डाॅ विजय कपूर के नेतृत्व में विधान सभा में स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल से मिला और उन्हें कहा कि राज्य के चिकित्सकों को RTH बिल की आवश्यकता नहीं है।

इंडियन मेडिकल असोसिएशन के मीडिया प्रभारी डॉ संजीव गुप्ता ने बताया कि इस घटना में लाठीचार्ज के बाद हजारों की संखया में चिकिस्कों में इतना रोष व्याप्त हो गया कि उन्होंने खुद ने ही स्टेच्यू सर्कल पर महापड़ाव की घोषणा कर दी।

शाम 7 बजे शहीद स्मारक पर कैंडल मार्च निकाला गया। मीडिया चेयरमैन डॉ संजीव गुप्ता के अनुसार चिकित्स्कों में भारी रोष है। मुख्यमंत्री स्तर पर सफल वार्ता और आला सरकारी अधिकारियों की हठधर्मी की वजह से कोरोना काल में राजस्थान के भीलवाड़ा को पूरे देश में रोल मॉडल बनाने वाले चिकित्सकों को राज्य सरकार की पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया जाना घोर निंदनीय है। मीडिया प्रभारी डाॅ संजीव गुप्ता ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों से बात कर आंदोलन को देशव्यापी बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-RTH Bill: Fury among doctors, movement will be made countrywide - Dr. Sanjeev Gupta
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, right to health bill, lathicharge on doctors, movement nationwide, media in charge, dr sanjeev gupta, indian medical association, sawai mansingh hospital, ahimsa circle, dr sarbesh sharan joshi, dr vijay kapoor, dr rajeev lochan tambi, dr archana sharma, dr sandeep chowdhary got licked, dr sandeep chowdhary, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved