जयपुर। पुलिस थाना जवाहर सर्किल ने नकबजनी की बढ़ती वारदातों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) तेजस्वनी गौतम (आईपीएस) के निर्देशों के तहत, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आषाराम चौधरी और सहायक पुलिस आयुक्त आदित्य पुनियां की निगरानी में एक विशेष टीम गठित की गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टीम ने 9 अक्टूबर 2024 को एक रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई शुरू की। परिवादी नकूल चंद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने परिवार के साथ अमेरिका गए थे, और जब लौटे तो उनके घर से चांदी के कुंदल, गले की चैन, पायजेब और नगद राशि सहित कुल मिलाकर एक लाख रुपये से अधिक का सामान चोरी हो गया था।
पुलिस टीम ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और आरोपी की पहचान की। आरोपी मोहम्मद शोयब को पहले गिरफ्तार किया गया और उसकी सूचना पर उसके साथी सलीम शेख को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों ने जयपुर के विभिन्न इलाकों में चोरी की वारदातों में शामिल होने की बात कबूल की।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की गई सामग्री भी बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने न्यायालय में पेश कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
गठित पुलिस टीम में थानाधिकारी विनोद सांखला, एएसआई रामराज, और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। उनकी तत्परता और समर्पण के चलते क्षेत्र में अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली है।
बिना कुछ गिरवी रखे किसानों को मिलेगा 2 लाख रुपये तक का लोन, RBI ने दी राहत
संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग करने वाले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मौन क्यों : सीएम योगी
बिहार : बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Daily Horoscope