जयपुर। राजधानी जयपुर में अाज तड़के करीब साढ़े तीन बजे मानसरोवर इलाके में स्थित भृगु पथ पर लुटेरों ने एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी और उनके पोते के साथ गंभीर मारपीट कर लूटपाट की। पुलिस को घटना का पता सुबह 8 बजे लगा। इसके बाद मानसरोवर एसएचओ मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हत्या की शिकार हुई बुजुर्ग महिला एक पुलिस अधिकारी की रिश्तेदार है। पुलिस कमिश्नर और डीसीपी समेत अन्य पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरु की। परिवर के सदस्यों से बातचीत के आधार पर पुलिस का पारदी गिरोह पर शक है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी अनुसार, मृतका का नाम पुष्पा देवी है। उनके दामाद एसओजी जयपुर में एसीपी हैं। मृतका पुष्पा देवी के पोते शौर्य वर्धन बिसारिया ने पुलिस को बताया कि आज भोर होने से पहले करीब साढ़े तीन बजे कुछ लोग खिडक़ी की ग्रिल तोडक़र घर में घुसे थे। उसके बाद दादी से मारपीट कर उनको बंधकर बनाया। मारपीट के दौरान दादी अचेत हो गई। आवाज सुनकर मैं पहुंचा तो मुझे भी दबोच लिया और बंधक बना लिया। उसके बाद लुटेरे घर में रखा जेवर, कैश और अन्य कीमती सामान लूट ले गए। बाद में दादी को संभाला तो उनकी मौत हो चुकी थी।
कार बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले 5 गिरफ्तार
कर्नाटक में बस में लड़की को रंग लगाने पर युवक का अपहरण, निर्वस्त्र कर पीटा
धनबाद में मंदिर घूमने गई नाबालिग लड़की से गैंगरेप, दो गिरफ्तार
Daily Horoscope