|
जयपुर। राजस्थान के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश का असर अब जनजीवन पर दिखने लगा है। प्रदेश के कई जिलों में सड़कें जलमग्न हो गई हैं, नदियां उफान पर हैं और पुल-पुलियाओं पर पानी भरने से यातायात भी प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सिरोही जिले में दिल्ली-गुजरात नेशनल हाईवे पर पानी भरने से दिल्ली से कांडला जाने वाला मार्ग प्रभावित हुआ है। इसी तरह रेवदर-आबूरोड मार्ग पर मूंगथला के आगे एक पुलिया बह गई, जिससे यह रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है।
भीलवाड़ा में कोठारी नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। वहीं, जालोर और सिरोही जिलों में लगातार तीसरे दिन भी बारिश का सिलसिला जारी है। सुबह से रिमझिम फुहारों के बीच घना बादल छाया हुआ है।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर में रविवार को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 26 जिलों में येलो अलर्ट घोषित है।
शनिवार को जयपुर, पाली, भीलवाड़ा, जोधपुर, अजमेर, बांसवाड़ा, सीकर, भरतपुर, जालोर, सिरोही और राजसमंद जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। भीलवाड़ा में शनिवार सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक 175 मिमी (करीब 7 इंच) बारिश रिकॉर्ड हुई। जोधपुर, पाली, जालोर, सिरोही और राजसमंद में भी 3 इंच तक बारिश दर्ज की गई।
तेज बारिश के कारण पाली जिले में एक मकान की बालकनी पर पेड़ गिर गया। जोधपुर में बरसात के दौरान एक हादसे में प्लाईवुड व्यापारी की कार पानी से भरी पुलिया की रपट पर फिसल गई, जिससे वाहन नाले में जा गिरा। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना जताई है। इसके चलते प्रशासन ने सतर्कता बरतने की अपील की है। नदियों, नालों और पुल-पुलियाओं के पास जाने से बचने के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं।
अमित शाह ने 'विश्व पुलिस एवं फायर खेल-2025' के 613 पदक विजेताओं को किया सम्मानित
टीआरएफ को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित करना भारत की कूटनीतिक सफलता: सुधांशु त्रिवेदी
इससे बुरी प्रतिशोध की राजनीति कभी नहीं देखी गई थी: सुप्रिया श्रीनेत
Daily Horoscope