• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान में बारिश से नदी-नाले उफान पर : पुलिया बही, हाईवे पर भरा पानी; 30 जिलों में अलर्ट जारी

Rivers and streams in spate due to rain in Rajasthan: Culvert washed away, water filled on highway; alert issued in 30 districts - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजस्थान के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश का असर अब जनजीवन पर दिखने लगा है। प्रदेश के कई जिलों में सड़कें जलमग्न हो गई हैं, नदियां उफान पर हैं और पुल-पुलियाओं पर पानी भरने से यातायात भी प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
सिरोही जिले में दिल्ली-गुजरात नेशनल हाईवे पर पानी भरने से दिल्ली से कांडला जाने वाला मार्ग प्रभावित हुआ है। इसी तरह रेवदर-आबूरोड मार्ग पर मूंगथला के आगे एक पुलिया बह गई, जिससे यह रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है।

भीलवाड़ा में कोठारी नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। वहीं, जालोर और सिरोही जिलों में लगातार तीसरे दिन भी बारिश का सिलसिला जारी है। सुबह से रिमझिम फुहारों के बीच घना बादल छाया हुआ है।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर में रविवार को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 26 जिलों में येलो अलर्ट घोषित है।

शनिवार को जयपुर, पाली, भीलवाड़ा, जोधपुर, अजमेर, बांसवाड़ा, सीकर, भरतपुर, जालोर, सिरोही और राजसमंद जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। भीलवाड़ा में शनिवार सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक 175 मिमी (करीब 7 इंच) बारिश रिकॉर्ड हुई। जोधपुर, पाली, जालोर, सिरोही और राजसमंद में भी 3 इंच तक बारिश दर्ज की गई।

तेज बारिश के कारण पाली जिले में एक मकान की बालकनी पर पेड़ गिर गया। जोधपुर में बरसात के दौरान एक हादसे में प्लाईवुड व्यापारी की कार पानी से भरी पुलिया की रपट पर फिसल गई, जिससे वाहन नाले में जा गिरा। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना जताई है। इसके चलते प्रशासन ने सतर्कता बरतने की अपील की है। नदियों, नालों और पुल-पुलियाओं के पास जाने से बचने के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rivers and streams in spate due to rain in Rajasthan: Culvert washed away, water filled on highway; alert issued in 30 districts
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rivers, streams, rain, rajasthan, culvert washed away, water, उhighway, alert, issued, 30 districts, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved