• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राइजिंग राजस्थानः मुख्य मार्गो पर टूटे, खराब पड़े हुए डस्टबिन को तुरन्त बदलने के दिए निर्देश

Rising Rajasthan: Instructions given to immediately replace broken and damaged dustbins on main roads - Jaipur News in Hindi

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने गुरूवार को स्वच्छ सर्वेक्षण-2024, राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 की तैयारियों के संबंध में किए जाने वाले कार्यो की समीक्षा बैठक ली। बैठक में अतिरिक्त आयुक्त, वित्तीय सलाहकार, उपायुक्त (स्वास्थ्य) सहित सभी जोन उपायुक्त, अधिशाषी अभियन्ता सहित सीएसआई मौजूद रहे।

आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के तहत पीपीटी के माध्यम से एक-एक बिन्दु पर विस्तारपूर्वक संबंधित अधिकारी से विस्तृत चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आयुक्त ने सख्त लहजे में कहा कि डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था को सुधारा जाए, व्यवस्था की उचित प्रकार से मॉनिटरिंग की जाये। कॉलोनियों में नियमित रूप से हूपर्स आये, सभी जोन उपायुक्त, सीएसआई सुबह फील्ड में निकले, सफाई कर्मचारियों के कामों की विजिट करें। मैकेनाईज्ड रोड़ स्वीपिंग की मॉनिटरिंग करें। ओपन कचरा डिपो पूर्णतः समाप्त किये जाये।
3 घंटे से भी अधिक चली मैराथन बैठक में आयुक्त ने रात्रिकालीन सफाई, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, SOURCE SEGREGATION, सीएनडी वेस्ट कलेक्शन एण्ड सेग्रीकेशन, गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग करने के लिये आमजन को समझाईश, जोनवाईज वसूल किये जा रहे कैरिंग चार्ज, सड़कों पर टूटे हुये डस्टबिन को ठीक करने या बदले जाने, खुले में कचरा फैंकने वाले व्यक्तियों की फोटो खिचें जाने तथा उन पर चालान किये जाने, फ्लाई ओवर के सौन्दर्यकरण संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि सभी जोनों, वार्डो में Visible Cleanliness दिखनी चाहिए। वार्डो में निर्माणाधीन भवनों पर ग्रीन नेट लगवाये जाये। सार्वजनिक स्थानों, दीवारों पर अवैध रूप से लगे होर्डिग, बैनर को हटाया जाये। वार्डो के मुख्य बाजारों में स्थित फुटपाथों एवं डिवाईडरों में पड़ी हुई पॉलिथीन, गुटखे के पाउच तथा पेड़ पौधों की कटाई छटाई करवाने के निर्देश दिये।
वार्डो में आवासीय व व्यवसायिक क्षेत्रों में रेड स्पॉट (पान पीक का थूक) एवं येलो स्पॉट (यूरिन) के निशान नही होने चाहिए तथा वार्डो में स्थित सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालय एवं मुत्रालय की नियमित एवं समुचित साफ-सफाई करवाये, शहर को साफ-सुथरा बनाये जाने के लिए वार्डो में उपयुक्त सार्वजनिक स्थानों पर सौन्दर्यकरण के लिये वाल पेन्टिंग की जाये, वार्डो में स्थित मिट्टी व मलबा (सीएनडी वेस्ट) को तत्काल उठवाया जाकर डम्पिंग यार्ड पर भिजवाया जाये, वार्डो के मुख्य बाजारों में स्थित लीटर बिन से नियमित साफ-सफाई करवाकर कचरा उठवाया जाये, वार्डो में स्थित कच्ची बस्तियों, पार्को, पर्यटक स्थल व स्कूलों के आस-पास नियमित साफ-सफाई करवाई जाये।
आयुक्त ने राइजिंग राजस्थान के आयोजन की तैयारियों के संबंध में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के सख्त निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अभी तक 648 में से 528 ओपन कचरा डिपो हटा दिये गये है। मुरलीपुरा जोन ओपन कचरा डिपो रहित हो गया है शेष बचे कचरा डिपो को भी समाप्त किया जाये। जो भी व्यक्ति खुले में कचरा फैंकता है उनकी फोटो खीचकर चालान की कार्यवाही की जाये। अधिशाषी अभियन्ता मुख्यालय को निर्देश दिये कि जिन स्थानों पर डस्टबिन टूट गये है वे जल्द ही बदले जाये तथा मुख्य मार्गो पर जो डस्टबिन लगाये गये है उनमें से कचरे को साफ करवाया जाये। मैकेनाइज्ड रोड़ स्वीपिंग की मॉनिटरिंग की जाये।
आयुक्त ने सभी अधिशाषी अभियन्ताओं को सड़के के पेचवर्क एवं मरम्मत करने के भी निर्देश दिये। इसके साथ ही जो थड़ी ठेले, दुकानदार डस्टबिन नहीं रखते है उनका भी चालान किया जाये। सभी बस स्टॉप की साफ-सफाई की जाये, अवैध होर्डिग, बैनर, पोस्टर हटाये जाये। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वालों दोषी व्यक्तियों पर कार्यवाही की जाये। आमजन को गीले व सूखे कचरे के बारे में समझाइश की जाये। आयुक्त ने सभी अधिकारियों को कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर रैंक प्राप्त करने के लिये सभी को समन्वय के साथ धरातल पर कार्य करना होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rising Rajasthan: Instructions given to immediately replace broken and damaged dustbins on main roads
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, municipal corporation greater, ias rukmani riyad, rising rajasthan global investment summit-2024, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved