जयपुर। राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का उद्घाटन कुछ ही समय बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। प्रधानमंत्री इन्वेस्टमेंट समिट के मुख्य अतिथि हैं और उद्घाटन के बाद वो कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सम्बोधित भी करेंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, "यहां संभावनाएं बहुत है। सभी निवेशकों में उत्साह है...राजस्थान के लिए यह सुनहरा पल है...पर्यटन में बहुत सारा निवेश आएगा...हर प्रकार का पर्यटन राजस्थान में बढ़ने वाला है।
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट पर राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी की जो सोच और विजन है, उसको आगे बढ़ाते हुए हमारी राजस्थान सरकार ने जो पहले ही साल में इन्वेस्टमेंट का कदम उठाया, इसे निश्चित रूप से हम धरातल पर उतार पाएंगे और राजस्थान में अपार संभावनाओं को देखते हुए बहुत सारे निवेशक यहां आ रहे हैं।
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट पर राजस्थान सरकार के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, "आज राजस्थान के लिए एक बड़े बदलाव की शुरुआत है। प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद से देश से ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से बिजनेस लीडर्स, जो आज तक दूसरे राज्यों में बिजनेस करते थे, दूसरे देशों में जाते थे, आज राजस्थान ने अपने दरवाजे खोले हैं लालफीताशाही को हटाकर रेड कार्पेट बिछाया हैं। हमें विश्वास है कि हमारा संकल्प है कि राजस्थान का हर युवा किसान और हर महिला के हाथ में काम आएगा, बिजनेस बढ़ेगा और आर्थिक मजबूती बढ़ेगी। राजस्थान में 15 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था, जो पिछली सरकार छोड़ कर गई थी, अगले 4 साल में उसे 30 लाख करोड़ के पार ले जाने का हमारा संकल्प है। आज बहुत चर्चाएं होंगी, विशेषज्ञ होंगे और बिजनेसमैन होंगे, सरकार होगी सब आपस में बैठकर चर्चा करेंगे। अलग-अलग कैंप होंगे जिसमें नई चीजें निकलकर आएंगी। हम और चीजों को अपनाएंगे ताकि राजस्थान तेज गति से आगे बढ़ सके।
महाकुंभ क्षेत्र में लगी आग पर पाया काबू , मौके पर पहुंचे सीएम योगी, पीएम मोदी ने भी ली जानकारी
अखिलेश यादव ने महाकुंभ में वीआईपी लोगों को महत्व देने पर उठाए सवाल
सैफ पर हमला : चोरी के इरादे से घुसा था आरोपी शहजाद, नहीं पता था किसी फिल्म स्टार का घर है
Daily Horoscope