• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024: ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन

Rising Rajasthan Global Investment Summit 2024: Orientation Program Organized - Jaipur News in Hindi

जयपुर। ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 से पहले राजस्थान सरकार के 150 से अधिक अधिकारियों और 250 छात्र स्वयंसेवकों ने इन्वेस्टमेंट समिट के लिए आज जेईसीसी, सीतापुरा में आयोजित ओरिएंटेशन प्रोग्राम में हिस्सा लिया। इन अधिकारियों और स्वयंसेवकों को 9, 10 और 11 दिसंबर को आयोजित इन्वेस्टमेंट समिट के लिए प्रोटोकॉल और संपर्क कार्य करने की जिम्मेदारी दी गयी है, ताकि इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन कुशलतापूर्वक हो सके।


इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम की अध्यक्षता अजिताभ शर्मा, प्रमुख शासन सचिव, उद्योग विभाग, डॉ. जोगा राम, शासन सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी), रोहित गुप्ता, आयुक्त, उद्योग विभाग, सौरभ स्वामी, अतिरिक्त आयुक्त, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन (बीआईपी) और राज्य सरकार के अन्य अधिकारियों ने की।

‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का सफल आयोजन सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार के ये अधिकारी स्वयंसेवकों के संग मिलकर प्रोटोकॉल और लाइजनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे और इन्वेस्टमेंट समिट में शामिल होने वाले गणमान्य व्यक्तियों, निवेशकों, कारोबार और उद्योग जगत के दिग्गजों व अन्य मेहमानों और प्रतिनिधियों को जयपुर हवाई अड्डे पर स्वागत करने से लेकर उन्हें होटल और इन्वेस्टमेंट समिट के आयोजन स्थल तक ले जाने का काम सौंपा गया है, वहीं स्वयंसेवकों को जेईसीसी में पंजीकरण डेस्क, पार्किंग क्षेत्र, हेल्प डेस्क, रात्रिभोज और सांस्कृतिक स्थलों सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर तैनात किया जाएगा।

इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम के बारे में बताते हुए उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा ने कहा कि राजस्थान अपने आतिथ्य, जीवंत संस्कृति और 'अतिथि देवो भव' के सिद्धांत में निहित विश्वास के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम कार्यक्रम का उद्देश्य अधिकारियों और स्वयंसेवकों को उनसे जुड़े संबंधित कार्यों के बारे में जानकारी देना और इन्वेस्टमेंट समिट से पहले उनकी जिम्मेदारियों के बारे में अवगत कराना था। इन्वेस्टमेंट समिट शामिल होने से बड़े-बड़े कार्यक्रमों के आयोजन व उनके संचालन संबंधी बारीकियों के बारे में उनकी जानकारी और बढ़ेगी।

इस कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों और स्वयंसेवकों को इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई और उनकी जिम्मेदारियों और सौंपे गए कामों के बारे में बताया गया। उन्हें आयोजन स्थल पर लागू होने वाले वीआईपी प्रोटोकॉल और सुरक्षा से जुड़ी बातों के बारे में बताया गया।

इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम में राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के अधिकारियों सहित राजस्थान सरकार के 150 से अधिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया। वहीं, ओरिएंटेशन में भाग लेने वाले छात्र स्वयंसेवक जयपुर स्थित कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से हैं जिनमें जेईसीआरसी विश्वविद्यालय, पूर्णिमा विश्वविद्यालय, पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग और पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी शामिल थे।

जेईसीसी, सीतापुरा में आयोजित इस तीन दिवसीय इन्वेस्टमेंट समिट में देश और दुनिया के कई बड़े निवेशक, कारोबार और व्यापार जगत के दिग्गज और प्रतिनिधि, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के प्रतिनिधि, विभिन्न देशों के राजनयिक, केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी मौजूद रहेंगे। 9-10-11 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस 3-दिवसीय शिखर सम्मेलन में उद्घाटन सत्र, कुछ चुने हुए देशों के लिए ‘कंट्री सेशन्स” और 12 विषयों पर आधारित थीमैटिक सेशन्स का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, दूसरे दिन अनिवासी राजस्थानी समुदाय के लिए प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव और तीसरे दिन सूक्ष्म-लघु-मध्यम आकार के उद्यमों (एमएसएमई) के लिए एमएसएमई कॉन्क्लेव का भी आयोजन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, इन्वेस्टमेंट समिट में राजस्थान ग्लोबल बिजनेस एक्सपो का भी आयोजन किया जा रहा है।

‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 एक नज़र में

‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन इस साल 9, 10 और 11 दिसंबर को राजधानी जयपुर में होगा। इसका आयोजन राजस्थान सरकार के तत्वाधान में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन (बीआईपी) और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (रीको) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिसका नोडल विभाग बीआईपी है।

प्रदेश में निवेश हेतु राज्य सरकार ने अब तक विभिन्न कंपनियों के साथ 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं और इसके तहत मुंबई, दिल्ली, दक्षिण कोरिया, जापान, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, सिंगापुर, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम और सऊदी अरब में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय इन्वेस्टर रोड शो, विभिन्न क्षेत्रों के लिए प्री-समिट्स और जिला-स्तरीय समिट्स आयोजित किए जा चुके हैं।

इस तीन-दिवसीय मेगा समिट का उद्देश्य देश-विदेश की बड़ी-छोटी कंपनियों, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और निवेशकों को राज्य में आ कर काम करने के लिए आमंत्रित करना, प्रदेश में विभिन्न तरह के उद्योग-धंधे लगाने में मदद करना और अन्य सुविधाएँ मुहैय्या कराना है। इस ग्लोबल समिट के दौरान विभिन्न देशों के लिए ‘कंट्री सेशन’, और महिला उद्यमी, मैन्यूफैक्चरिंग, जल सुरक्षा, सस्टेनेबल एनर्जी, स्वास्थ्य सेवा, सस्टेनेबल माइनिंग, स्टार्टअप, शिक्षा और कौशल, सस्टेनेबल फाइनेंस, कृषि-व्यवसाय, पर्यटन और इंफ्रास्ट्रक्चर और सप्लाई चेन जैसे विभिन्न क्षेत्रों के लिए थीम आधारित सत्रों का आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rising Rajasthan Global Investment Summit 2024: Orientation Program Organized
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, rising rajasthan global investment summit, ajitabh sharma, principal secretary, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved