• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राइजिंग राजस्थान 2024 : निवेश धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्धता के साथ किए जाएंगे प्रयास :गजेन्द्र सिंह खींवसर

Rising Rajasthan 2024: Efforts will be made with commitment to bring investments on the ground: Gajendra Singh Khinvsar - Jaipur News in Hindi

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि राजस्थान फार्मा, चिकित्सा उपकरण निर्माण और स्वास्थ्य सेवाओं में निवेश के लिए अपार अवसर प्रदान करता है। राजस्थान इन निवेशों को जमीन पर उतारने के लिए एक प्रभावी तंत्र विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप के माध्यम से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में सूचना प्रोद्योगिकी का उपयोग क्रांतिकारी कदम साबित होगा।


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर मंगलवार को राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम के तहत "फ्यूचर केयर: ट्रांसफॉर्मिंग हेल्थ केयर थ्रू इनोवेशन" विषय पर आयोजित सत्र की अध्यक्षता करते हुए संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में आयुष्मान भारत की परिकल्पना साकार हो रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की दूरगामी सोच के साथ राजस्थान स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में प्रतिबद्धता और प्रगतिशील सोच के साथ प्रगति कर रहा है। हमारा उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को सभी के लिए सुलभ, किफायती और उपलब्ध बनाना है।

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि मेडिकल टूरिज्म को विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज और एम्स जैसे प्रमुख संस्थान राजस्थान में स्थित हैं। हर जिले में मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज स्थापित करने का प्रयास चल रहा है। उन्होंने 24 मंजिला आयुष्मान टावर, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना एवं मा वाउचर योजना पर भी विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के कारण राजस्थान मेडिकल वैल्यू टूरिज्म का केंद्र बन गया है, जिसे मेडिकल वैल्यू ट्रैवल पॉलिसी के साथ और मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने राजस्थान में निवेश बढ़ाने और इसकी विकास यात्रा में योगदान देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा में आपका निवेश मानवीय सेवा का मार्ग प्रशस्त करेगा, स्वास्थ्य और समृद्धि दोनों लाएगा।

प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने कहा कि राजस्थान मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर डिजिटल, पॉलिसी रिफॉर्म्स, उपलब्धता बढ़ाने के साथ ही बचाव और व्यक्तिगत देखभाल पर फोकस किया जा रहा है। उन्होंने मेडिकल टूरिज्म हब के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी।

फाइजर इंडिया की एमडी मीनाक्षी निवेदिता, मेडट्रोनिक प्राइवेट लिमिटेड के एमडी मनदीप सिंह, हेल्थ इकोनॉमिक्स एंड गवर्नमेंट अफेयर्स के निदेशक डॉ. विभव गर्ग, फोर्टिस हेल्थ केयर की बिजनेस हेड रिचा देवगुप्ता, वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी की डॉ. ग्रेस अचुनगुरा ने पैनलिस्ट के रूप में अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. भारती दीक्षित, सीईओ राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी प्रियंका गोस्वामी सहित स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े विभिन्न कंपनियों, स्टार्टअप्स के प्रतिनिधि सहित चिकित्सा जगत के विषय विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

एम्स जोधपुर में पब्लिक स्कूल ऑफ हेल्थ के हेड प्रोफेसर पंकज भारद्वाज ने उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। साथ ही सत्र का संचालन भी किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rising Rajasthan 2024: Efforts will be made with commitment to bring investments on the ground: Gajendra Singh Khinvsar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rising rajasthan 2024, jaipur, medical and health minister, gajendra singh khinvsar, rising rajasthan program, prime minister narendra modi, chief minister bhajanlal sharma\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved