• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रीको पेड़ों का कत्ल करने पर अड़ा, बचाने वाले भी पीछे नहीं हटेंगे, फिनटेक पार्क को कहीं और शिफ्ट करने की सिफारिश

Rico is adamant on killing trees, even the savers will not back down, recommendation to shift the fintech park somewhere else - Jaipur News in Hindi

जयपुर। दुर्गापुरा स्थित डोल का बाग वन क्षेत्र के पेड़ों को बचाने के लिए लोग आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन रीको यहां फिनटेक पार्क बनाने के लिए पेड़ों का कत्ल करने के लिए आमादा है। वन विभाग समेत तमाम एक्सपर्ट ने यह सिफारिश की है कि इतने बड़े ऑक्सीजन हब को बचाने के लिए जरूरी है कि फिनटेक पार्क को कहीं और जगह शिफ्ट किया जाए। यह क्षेत्र इलाके की जनता के लिए ऑक्सीजन हब है जो लोगों के सीधे स्वास्थ्य से जुड़ा मामला है।


पेड़ों को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वाले लोगों के आंदोलन को रीको ने मिथ्या और भ्रामक करार दे दिया है। रीको का कहना है कि जिस भूमि पर फिनटेक पार्क को स्थापित किया जा रहा है, उसे वन भूमि के रूप में दुष्प्रचारित किया जा रहा है। रेवेन्यू बोर्ड के अनुसार यह भूमि वन या आरक्षित नहीं है। यह भूमि शुरू से ही निजी खातेदारी की है। रीको की यह बात मान भी ली जाए कि वो वन भूमि नहीं है, लेकिन वहां घने पेड़ तो हैं, जिनको बचाना जरूरी है।

आंदोलन करने वालों का कहना है कि रीको का बयान गुमराह करने वाला है। हमारे तर्कों व आंदोलन के लिए दुष्प्रचार करने जैसे शब्दों का उपयोग किया गया है। हमने वनस्पति विशेषज्ञों से यहां पौधें व पेड़ों की गणना करवाई है। इसमें पाया गया कि यहां 30 से ज्यादा प्रजाति के 2500 पेड़ हैं। इनमें नीम, रोहिड़ा, खेजड़ी इत्यादि और 60 प्रकार की जड़ी बूटियां है। पक्षी विज्ञानियों के मुताबिक इन पेड़ों पर 74 प्रजाति के पक्षी रहते हैं। इनमें दुर्लभ प्रवासी पक्षी भी हैं। अगर यहां पेड़ों का कत्ल किया गया तो इन पक्षियों व कीटों के आशियानें भी उजड़ जाएंगे।

वन विभाग के अधिकारियों ने भी इस वन क्षेत्र को बचाने की सिफारिश करते हुए फिनटेक पार्क को किसी और जगह पर शिफ्ट करने को कहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्क को महिंद्रा सेज में स्थापित किया जा सकता है। उनका कहना है कि हम यहां न पेड़ों का कत्ल होने देंगे और न ही पक्षियों के आशियानें उजड़ने देंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rico is adamant on killing trees, even the savers will not back down, recommendation to shift the fintech park somewhere else
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rico, killing trees, fintech park, jaipur, rajasthan, forest, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved