• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

डस्टबिन रखने और पॉली कैरी बैग पर प्रतिबंध के अभियान की समीक्षा की

Reviewed Meeting at Municipal Headquarters of Jaipur the campaign to keep dustbin and ban on polycarry bags - Jaipur News in Hindi

जयपुर। महापौर डॉ. अशोक लाहोटी ने रविवार को नगर निगम जयपुर मुख्यालय स्थित सभासद भवन में दुकानों के अंदर व बाहर एक-एक डस्टबिन रखने और प्लास्टिक कैरी बैग के पूर्ण प्रतिबंध के लिए नगर निगम जयपुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा बैठक की।
इस बैठक में आयुक्त रवि जैन, सभी जोन उपायुक्त, उपायुक्त स्वास्थ्य प्रथम नवीन भारद्वाज, उपायुक्त स्वास्थ्य द्वितीय करणी सिंह, उपायुक्त मुख्यालय जनार्दन शर्मा, अधिशाषी अभियंता गैराज अतुल शर्मा, सभी जोनों के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, स्वास्थ्य निरीक्षक और 91 वार्डों के वार्ड पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

महापौर डॉ. अशोक लाहोटी ने प्रत्येक जोन के अधिकारियों से बात की और ग्राउंड रिपोर्ट ली। साथ ही अधिकारियों से अभियान को और बेहतर बनाने के लिए भी सुझाव भी लिए। उन्होंने हर जोन में कचरा समय पर उठवाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोगों को कचरा डस्टबिन में ही डालने के लिए प्रेरित करें। आयुक्त रवि जैन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूरे दिन बाजारों में सफाई नजर आनी चाहिए। महापौर डॉ. अशोक लाहोटी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 8 जोन में 8 कियोस्क तय करें। हर दिन अलग-अलग स्थान पर कियोस्क लगाएं और लोगों को जागरुक करने के लिए कपड़े के थैले मुफ्त में बांटें।

उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने जोन की दुकानों की वीडियोग्राफी करवाकर दुकानदारों को होर्डिंग का बिल भिजवाया जाए।

डॉ. लाहोटी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकारी अपने साथ कपड़े के थैले रखें और जो भी राहगीर प्लास्टिक कैरी बैग इस्तेमाल करते हुए मिले, उससे प्लास्टिक कैरी बैग लें और कपड़े के थैले में सामान रखकर लौटा दें।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि डस्टबिन रखने के बाद कचरा उठाना सुनिश्चित करें। उन्होंने रात को कचरा उठवाना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

आयुक्त जैन ने अधिकारियों को कहा कि व्यापार मंडलों को प्रेरित किया जाए कि वे बाजारों को प्लास्टिक कैरी बैग फ्री मार्केट घोषित करें। उन्होंने अच्छा काम करने वाले व्यापार मंडलों को पुरस्कृत करने के लिए भी कहा। vमहापौर ने सभी अधिकारियों को इस अभियान की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

महापौर जन सुनवाई अब महीने के पहले और तीसरे मंगलवार को

महापौर ने जोन स्तर पर बेहतर काम करने वाले मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक और वार्ड स्तर पर बेहतर काम करने वाले स्वास्थ्य निरीक्षक को पुरस्कृत करने की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। महापौर ने माह के तीसरे मंगलवार यानी 20 जून को होने वाली महापौर जन सुनवाई की व्यवस्थाओं के बारे में भी चर्चा की और बताया कि महापौर जन सुनवाई अब महीने के पहले और तीसरे मंगलवार को प्रात: 8.30 से 11.30 तक होगी। पूर्व में यह सुनवाई सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक की गई थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Reviewed Meeting at Municipal Headquarters of Jaipur the campaign to keep dustbin and ban on polycarry bags
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: reviewed meeting at jaipur municipal headquarters, campaign to keep dustbin and ban on polycarry bags, jaipur mayor ashok lahoti, jaipur municipal commissioner ravi jain, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved